घर से निकलते, कुछ दूर चलते...कुछ ऐसा दिखने लगता है Alia Bhatt का लुक, कैजुअल कपड़ो में भी लगती हैं चका-चक
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का स्टाइल और फैशन उनकी लोकेशन के हिसाब से बदल जाता है. उनके एयरपोर्ट लुक (Alia Bhatt Airport Look) से लेकर अवॉर्ड फंक्शन का हर लुक हर एक से हटकर लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनके लग्जरी भरे लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) के बारे में नहीं बल्कि बताएंगे की जब हेवी ड्रेसेज पहने आलिया थक जाती हैं तो इस दौरान उनके गो-टू-आउटफिट कैसे होते है.
आलिया भट्ट कई बार मीडिया के कैमरा में कैजुअल आउटफिट (Alia Bhatt Casual look) में कैप्चर हुईं हैं, लंबे सफर के लिए आलिया कंफर्टेबल कपड़े पहनना प्रेफर करती हैं.
अक्सर आलिया का गो टू आउटफिट डेनिम जींस और क्रॉप टॉप ही होता है. एयरपोर्ट पर अक्सर उन्हें डेनिम लुक में ही स्पॉट किया जाता है.
साथ ही आलिया भट्ट अक्सर लिंग मैक्सी ड्रेस कैरी करती दिखाई देती हैं. पर्दे पर बेशक आलिया को हेवी और स्टाइलिश कपड़े पहने देखा जाता है लेकिन असल जिंदगी में वो लूज और कंफर्टेबल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं.
ओवर साइज हूडीज़ के साथ शॉर्ट डेनिम शॉर्ट्स भी आलिया के कैजुअल आउटफिट्स की लिस्ट में शुमार हैं.
आलिया अपने हर लुक को सिंपल रखने के साथ एक क्लासी टच देना नहीं भूलती.
आलिया भट्ट के कैजुअल लुक को देख आप भी अपने डेली लाइफस्टाइल को सेलिब्रिटी टच दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -