Gangubai Kathiawadi: माफ़िया डॉन बनकर बोलीं Alia Bhatt, 'इज्ज़त से जीने का, किसी के बाप से डरने का नहीं'
बताया जाता है कि गंगूबाई की पैठ पुलिस से लेकर बड़े-बड़े नेताओं से भी थी. ख़बरों की मानें तो गंगुबाई एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती थीं लेकिन उनके पति ने चंद पैसों के लिए उन्हें मुंबई में एक कोठे पर बेच दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आलिया भट्ट, माफिया क्वीन ‘गंगूबाई’ के अवतार में हैं. टीजर रिलीज होने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा चुका है.
फिल्म एक महिला गंगूबाई काठियावाडी की ज़िन्दगी से प्रेरित है जो मुंबई में कोठा चलाती थीं. ख़बरों की मानें तो 60 के दशक में गंगूबाई की मुम्बई में काफी धमक थी.
इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था. आपको बता दें कि कि गंगूबाई काठियावाडी फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड है.
आलिया के इस नए अवतार को देख शाहरुख़ ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. अपनी पोस्ट में किंग खान आलिया के लिए लिखते हैं, ‘मैं हमेशा से ही बतौर एक्टर तुम्हारे काम को देखता आया हूं लिटिल वन (छोटी बच्ची) और तुमको इस तरह गैंगेस्टा (माफ़िया डॉन) के अवतार में देखना सचमुच स्पेशल है. इस फिल्म के लिए मेरी बहुत सारी दुआएं और प्यार’
आलिया इस टीजर में बेहद दमदार स्टाइल में माफिया डॉन ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाती दिखाई दे रहीं हैं. इस दौरान आलिया बेहद दमदार डायलॉग भी बोल रही हैं.
आलिया इस टीजर में गंगूबाई की एक्शन पैक्ड भूमिका में भी दिखाई देती हैं और खुलकर लोगों को पीटती हुई भी नज़र आती हैं.
एक डायलॉग में आलिया कहती हैं, ‘गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी’. वहीं एक अन्य डायलॉग में गंगूबाई बनीं आलिया कहती हैं, ‘इज्जत से जीने का ...किसी से डरने का नहीं...ना पुलिस से ना एमएलए से ना मंत्री से ..किसी के बाप से नहीं डरने का’.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -