Gangubai Kathiawadi Promotion: लंबी चोटी में बला की खूबसूरत लग रही हैं Alia Bhatt, फिल्म के प्रमोशन के लिए दिखा ये अवतार
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और हर कोई आलिया की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. आलिया इन दिनों गंगूबाई के प्रमोशन में लगी हुई हैं. वह रोजाना अलग-अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. जिसकी वजह से वह हर जगह छाई हुई हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया भट्ट रोजाना एक ही कलर की साड़ी में गंगूबाई का प्रमोशन कर रही हैं. उन्होंने फिल्म में ज्यादातर व्हाइट कलर की ही साड़ी पहनी है तो वह फिल्म के प्रमोशन में भी व्हाइट कलर की साड़ी पहन रही हैं. वह इसे अलग तरह से हर बार स्टाइल कर रही हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
आलिया ने इस बार व्हाइट कलर की साड़ी ब्लैक ब्लाउज के साथ पहनी हैं. जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने लंबी छोटी और झुमके पहने हुए हैं. इन फोटोज में आलिया बला की खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
आलिया ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- लव द साड़ी. फोटोज में आलिया अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. किसी फोटो में वह अपना झुमका फ्लॉन्ट कर रही हैं तो किसी में रिंग. (फोटो-सोशल मीडिया)
गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -