आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' से लेकर अक्षय कुमार की बेल बॉटम तक, महामारी के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में
कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगने से पिछले साल देश के सिनेमाघर बंद पड़े हैं. बॉलीवुड की कई बड़े फिल्में सिनेमाघरों के पूरी तरह से खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी फिल्में रिलीज कर दी. यहां हम ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरी लहर के बाद रिस्क लेते हुए सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने ऐलान कर दिया है. फिल्म 27 जुलाई 2021 को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
संजय लीला भंसाली की डायरेक्शन में बनी आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को रिलीज होगी.
जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह स्टार एक्शन मूवी 'अटैक' 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एस एस राजामौली की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'आरआरआर' इस साल दशहरा वीकेंड पर रिलीज होगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया और अजय देवगन अहम किरदार में हैं.
प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा और डायरेक्टर शंकर के डायरेक्शन एन्नियन नाम की फिल्म बना रहा हैं. यह 2005 की तमिल फिल्म है. हिंदी में भी इसका यही नाम रहेगा. फिल्म इसी साल रिलीज होनी लेकिन इसकी रिलीज की तारीख तय नहीं हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -