गर्ल गैंग के साथ Alia Bhatt मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, पूल में दिए ऐसे पोज़
आलिया के पास फिल्म गंगुबाई के अलावा रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र है. इसके अलावा वह एसएस राजामौली की फिल्म RRR में भी नज़र आएंगी.(Pic credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों हॉलिडे मूड में हैं. वह अपनी दोस्तों और बहन शाहीन के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. शाहीन और आलिया की दोस्त आकांशा रंजन सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की फोटो शेयर कर रही हैं. (Pic credit: Instagram)
हॉलिडे पर तीनों ने पूल में वाइन का मज़ा उठाया और कलरफुल स्विमसूट में सेल्फी क्लिक कीं. (Pic credit: Instagram)
आलिया इन दिनों फिल्म गंगुबाई की शूटिंग में बिजी हैं और शूटिंग से थोड़ा ब्रेक मिलने पर वह छुट्टियां मनाने निकल पड़ीं.(Pic credit: Instagram)
एक महीने के अंदर आलिया दूसरी बार वेकेशन पर गई हैं. इससे पहले वह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने रणबीर कपूर और फैमिली के साथ रणथम्भौर गई थीं. (Pic credit: Instagram)
आलिया कभी पूल में तो कभी समंदर में अपनी गर्लगैंग के साथ छुट्टियों का मज़ा लेती दिख रही हैं. (Pic credit: Instagram)
इसके अलावा आलिया कुछ दिनों पहले रणबीर के साथ वक्त बिताने के लिए दिल्ली भी गई थीं जहां उन्होंने रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के घर पर डिनर किया था.रिद्धिमा ने डिनर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.(Pic credit: Instagram)
आलिया गंगुबाई की शूटिंग में इतनी ज्यादा बिजी हो गई थीं कि वह सेट पर ही बेहोश हो गई थीं. इसके बाद थोड़ा आराम करने के बाद आलिया ने शूटिंग फिर शुरू कर दी थी. (Pic credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -