एक्सप्लोरर
होली पर दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो कियारा से लेकर रकुल प्रीत सिंह समेत इन एक्ट्रेस से लें आउटफिट्स टिप्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/efa0bc4306f61a0a94dfbe2af9d13b27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह
1/7
![होली एक ऐसा त्योहार है जिसके करीब आते ही चारों तरफ खूब रौनक देखने को मिलती है. हर उम्र के लोग इस त्योहार को मनाना चाहते हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि होली पूरे देश और सभी धर्मों के लोग मनाते हैं. ऐसे में होली के दिन लोग व्हाइट कपड़े पहनना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि इस रंग पर हर रंग बखूबी दिखाई देता है. ऐसे में अगर आप होली पर फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो इन सेलेब से इंस्पायर्ड होकर आउटफिट कैरी कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/9c117e3b939e37218701b654cbce8bc991c12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली एक ऐसा त्योहार है जिसके करीब आते ही चारों तरफ खूब रौनक देखने को मिलती है. हर उम्र के लोग इस त्योहार को मनाना चाहते हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि होली पूरे देश और सभी धर्मों के लोग मनाते हैं. ऐसे में होली के दिन लोग व्हाइट कपड़े पहनना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि इस रंग पर हर रंग बखूबी दिखाई देता है. ऐसे में अगर आप होली पर फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो इन सेलेब से इंस्पायर्ड होकर आउटफिट कैरी कर सकते हैं.
2/7
![अगर आप इस होली देसी लुक अपनाना चाहती हैं तो उसके लिए आप व्हाइट चिकनकारी सलवार सूट का सेट चुन सकती हैं. जिसे आप जाह्नवी कपूर की तरह ही कलरफुल दुपट्टे के संग कैरी कर सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/0599c2ab40f3905eea69a43ee3592ace8c826.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस होली देसी लुक अपनाना चाहती हैं तो उसके लिए आप व्हाइट चिकनकारी सलवार सूट का सेट चुन सकती हैं. जिसे आप जाह्नवी कपूर की तरह ही कलरफुल दुपट्टे के संग कैरी कर सकती हैं
3/7
![अगर आप इस होली कुछ और कैजुअल और स्ट्रीट फ्रेंडली आटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के पास आपको स्टालिश लुक के लिए कुछ टिप्स हैं. ऐसे में आप जॉगर्स हो, बैगी पैंट हो या फिर कार्गो पैंट किसी के भी साथ कैमी टॉप पहन सकती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/8668837c943a0b847eb48f92470612d878e48.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप इस होली कुछ और कैजुअल और स्ट्रीट फ्रेंडली आटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी के पास आपको स्टालिश लुक के लिए कुछ टिप्स हैं. ऐसे में आप जॉगर्स हो, बैगी पैंट हो या फिर कार्गो पैंट किसी के भी साथ कैमी टॉप पहन सकती हैं
4/7
![आपके लिए सबसे अच्छे आउटफिट का ऑप्शन सारा अली खान के पास है. आप इस तरीके से व्हाइट-सलवार सूट पहनकर एक तरह का क्लासी लुक कैरी कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/d01077de2a7fe52f1c1689a55e4b9471ef911.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपके लिए सबसे अच्छे आउटफिट का ऑप्शन सारा अली खान के पास है. आप इस तरीके से व्हाइट-सलवार सूट पहनकर एक तरह का क्लासी लुक कैरी कर सकती हैं.
5/7
![अगर आपको ओवरसाइज कपड़े पहनना पसंद है तो आलिया भट्ट के इस लुक को अपने दिमाग में रखते हुे एक बैगी फिट टी-शर्ट या शर्ट पहन रखते हैं.जिसमें आप एकदम अलग हटकर लगेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/be3dd899bb5bfa8049672171938130306d2c7.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपको ओवरसाइज कपड़े पहनना पसंद है तो आलिया भट्ट के इस लुक को अपने दिमाग में रखते हुे एक बैगी फिट टी-शर्ट या शर्ट पहन रखते हैं.जिसमें आप एकदम अलग हटकर लगेंगे.
6/7
![होली के मौके पर अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अपने लुक को रकुल प्रीत सिंह की तरह कैजुअल और ट्रेंडी रख सकती हैं. इसके लिए आप रकुल की तरह ही व्हाइट क्रॉप टॉप के संग मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स या फिर स्कर्ट्स पहन सकती हैं. इस आउटफिट में स्ट्रीट लुक लाने के लिए आप व्हाइट स्नीकर्स पहन सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/a1bc00b4fa5414c171cf1b9015c3a47296878.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली के मौके पर अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अपने लुक को रकुल प्रीत सिंह की तरह कैजुअल और ट्रेंडी रख सकती हैं. इसके लिए आप रकुल की तरह ही व्हाइट क्रॉप टॉप के संग मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स या फिर स्कर्ट्स पहन सकती हैं. इस आउटफिट में स्ट्रीट लुक लाने के लिए आप व्हाइट स्नीकर्स पहन सकते हैं.
7/7
![इस होली आप कियारा आडवाणी के इस लुक को अपनाते हुए ऑल व्हाइट को ऑर्ड सेट का विकल्प भी चुन सकती हैं. साथ ही इसे गहनों के संग एक्सेसराइज कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/2cfbdc905fd04ba1515c2268b35ad185f4639.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस होली आप कियारा आडवाणी के इस लुक को अपनाते हुए ऑल व्हाइट को ऑर्ड सेट का विकल्प भी चुन सकती हैं. साथ ही इसे गहनों के संग एक्सेसराइज कर सकते हैं.
Published at : 16 Mar 2022 12:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion