Alia Bhatt photos: बर्लिन में चला आलिया भट्ट का जादू, Gangubai स्टाइल में फैंस को किया नमस्ते
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का हाल ही में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Berlin International Film Festival) में प्रीमियर हुआ है. जहां फिल्म को काफी पसंद किया गया है. बर्लिन में भी आलिया ने अपना जादू लोगों पर चला दिया है. उन्होंने वहां भी व्हाइट कलर के आउटफिट में फिल्म का प्रमोशन किया है. (फोटो-सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया ने फिल्म फेस्टिवल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आलिया ने व्हाइट कलर की साड़ी पहने तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
आलिया ने गंगूबाई स्टाइल में भी फोटो क्लिक कराई है. उन्होंने गंगूबाई के हुक स्टेप बैक से नमस्ते करते हुए शेयर की हैं. उन्होंने ये फोटोज शेयर करते हुए व्हाइट हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की. (फोटो-सोशल मीडिया)
आलिया की मुस्कान और गंगूबाई स्टाइल ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. वह ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप बेहद सुंदर लग रही हैं. उनकी तस्वीरों को 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
खास बात ये है कि आलिया ने फिल्म का प्रमोशन व्हाइट कलर के आउटफिट में किया है. भारत में वह व्हाइट साड़ी में नजर आईं तो बर्लिन में उन्होंने व्हाइट ड्रेसेज कैरी की. (फोटो-सोशल मीडिया)
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो ये संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn), विजय राज (Vijay Raaz) और शान्तनु माहेश्वरी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -