कितने करोड़ कमाती हैं आलिया, दीपिका सहित बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्रियां? जानिए Income
इस कैटेगरी में सबसे पहला नाम आलिया भट्ट का आता है. साल 2019 में उनकी कुल कमाई 59.12 करोड़ रुपए थी. ये कमाई फिल्म गली ब्वॉय और कलंक जैसी फिल्मों और कुछ विज्ञापनों से हुई. आलिया ने इस दौरान लेज, फ्रूटी और फ्लिपकार्ट के लिए विज्ञापन शूट किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में अक्सर मुद्दा रहता है कि फीमेल लीड की फीस मेल लीड से कम होती है. लेकिन बॉलीवुड कई बड़ी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें एक फिल्म के लिए बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले ज्यादा फीस मिलती है. कमाई के मामले में ये एक्ट्रेस कई बड़े एक्टर्स से आगे हैं. यहां हम कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहा हैं, जो बॉलीवुड में सबसे अमीर हैं.
अनुष्का शर्मा ने साल 2019 में कुल 28.67 करोड़ इनकम हासिल की. ये इनकम फिल्म 'जीरो' और अन्य विज्ञापनों के जरिए हुई. अनुष्का 'मिंत्रा' की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी प्रियंका चोपड़ा की कुल 23.4 करोड़ रुपए की इनकम हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका एक प्रमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1.92 करोड़ रुपए लेती हैं.
दीपिका पादुकोण दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 48 करोड़ रुपए की माई की. एक रिपोर्ट मुताबिक ये कमाई उनकी तनिष्क, टेटली ग्रीन टी और लोरियल पेरिस के विज्ञापनों से हुई. हालांकि साल 2018 में उनकी इनकम 112.8 करोड़ रुपए थी.
कैटरीना कैफ ने साल 2019 में 23.63 करोड़ रुपए की इनकम हासिल की. ये इनकम फिल्म भारत, जीरो और रीबोक, ट्रॉपीकाना, लेंसकार्ट, मेट्रोस शू और ओप्पो जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन करने से हुई.
श्रद्धा कपूर की इनकम में साल 2019 में सुधार हुआ. उन्होंने इस साल 8.33 करोड़ कमाए. ये कमाई फिल्म 'साहो' और 'छिछोरे' और 'द बॉडी शॉप' के विज्ञापन के जरिए हुई.
जैकलीन फर्नांडीज ने पिछले दो साल में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उनके हाथ में ऐसे कई प्रोजेक्ट आए हैं, जिनसे उन्हें 9.5 करोड़ रुपए की इनकम हुई है.
कृति सेनन ने साल 2019 में 8.09 करोड़ रुपए की इनकम हासिल की. ये कमाई उन्हें फिल्म 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला', 'हाउसफुल 4' और अन्य विज्ञापनों से हुई
परिणीति चोपड़ा ने साल 2019 में 12.5 करोड़ रुपए की कमाई की. वह फिल्म केसरी में दिखाई दी थी. इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन से भी इनकम हासिल की.
इस लिस्ट में 10वें नबंर पर सोनम कपूर आहुजा हैं. साल 2019 में उन्हें 8.5 करोड़ की इनकम हुई. इस साल उनकी दो फिल्में 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'द जोया फैक्टर' रिलीज हुईं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -