ग्रे टॉप और शॉर्ट्स में दिखी Alia Bhatt को कैमरे में कैद करने के लिए बेकाबू हो गए फोटोग्राफर्स, देखिए फिर क्या हुआ?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को हाल ही में एक मूवी सेट पर स्पॉट किया गया. रात को आलिया अपनी शूटिंग निपटाकर घर लौट रही थीं. लेकिन इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रे-ट्रांसपेरेंट टॉप और शॉर्ट्स पहनी आलिया को कैमरे में कैद करते फोटोग्राफर्स आपे के बाहर हो गए और उनका कार तक में बैठना मुश्किल हो गया. आलिया अपने बॉडी गार्ड्स के साथ थीं और वह उन्हें भीड़ से बचाने की पूरी कोशिश करते नज़र आए.
बार-बार हिदायत देने के बावजूद जब फोटोग्राफर्स ने आलिया को कार तक में बैठने का रास्ता नहीं दिया तो आलिया को कहना पड़ गया, आराम से, आराम से. इसके बाद भीड़ थोड़ी काबू में आई और आलिया को कार में बैठने दिया.
आपको बता दें कि आलिया हाल ही में हॉलीवुड एजेंसी WME को साइन किया है. यह टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी एमा स्टोन, ओपरा विनफ्रे, गाल गैडोट, चार्लीज थेरोन जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को मैनेज करती है. इसके बाद आलिया के हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम करने की भी संभावना बढ़ गई है.
बता दें कि इस वक्त आलिया कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा हैं. इनमें संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी से लेकर RRR और रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्में शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने रानी और रोमियो की प्रेम कहानी की भी साइन की है. वह अपने प्रोडक्शन में बनी डार्लिंग में भी नज़र आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -