एक्सप्लोरर
टेनिस प्लेयर Leander Paes से प्यार का इजहार करना कभी नहीं भूलतीं एक्ट्रेस Kim Sharma, Instagram देता है गवाही
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/90a5d11159c076257832bfc64d2fa418_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किम शर्मा- लिएंडर पेस (फाइल फोटो)
1/7
![बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा भले ही बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हर्षवर्धन राणे से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार लेकर आया एक टेनिस प्लेयर. जी हां ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके लिएंडर पेस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/dc8fbb06ca7020827b241508e2044f7e6d0c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा भले ही बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हर्षवर्धन राणे से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार लेकर आया एक टेनिस प्लेयर. जी हां ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जा चुके लिएंडर पेस हैं.
2/7
![कुछ महीने पहले ही बी-टाउन में अफवाहें चली थी किम शर्मा टेनिस प्लेयर पेस से इश्क फरमा रहीं हैं, हालांकि फिर दोनों ने अपने प्यार को दुनिया के सामने खुल कर सामने रखा. फिलहाल फेस्टिवल मंथ चल रहा है और सभी की तरह ये कपल भी किमती वक्त साथ में बीता रहा है. किम शर्मा लिएंडर पेस को कितना प्यार करने लगी है ये उनके इंस्टाग्राम हैंडल के पोस्ट्स और स्टोरीज पर ही देखने को मिल जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/7fdc1a630c238af0815181f9faa190f5248c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ महीने पहले ही बी-टाउन में अफवाहें चली थी किम शर्मा टेनिस प्लेयर पेस से इश्क फरमा रहीं हैं, हालांकि फिर दोनों ने अपने प्यार को दुनिया के सामने खुल कर सामने रखा. फिलहाल फेस्टिवल मंथ चल रहा है और सभी की तरह ये कपल भी किमती वक्त साथ में बीता रहा है. किम शर्मा लिएंडर पेस को कितना प्यार करने लगी है ये उनके इंस्टाग्राम हैंडल के पोस्ट्स और स्टोरीज पर ही देखने को मिल जाता है.
3/7
![हाल की उनकी एक स्टोरी को ही देख लीजिए, इस तस्वीर को देख कर कोई भी यही कहेगा, ''लाइफ हो तो ऐसी'' जहां प्यार हो, रोमांस हो, रोमांच हो और खूब सारे डिशेज हो... और किस की स्माइल यही बयां कर रही हैं. वही पेस भी अपनी सिम्प्लीसिटी से दिल जीतते नजर आ रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हाल की उनकी एक स्टोरी को ही देख लीजिए, इस तस्वीर को देख कर कोई भी यही कहेगा, ''लाइफ हो तो ऐसी'' जहां प्यार हो, रोमांस हो, रोमांच हो और खूब सारे डिशेज हो... और किस की स्माइल यही बयां कर रही हैं. वही पेस भी अपनी सिम्प्लीसिटी से दिल जीतते नजर आ रहे हैं.
4/7
![एक और तस्वीर जो एक्ट्रेस ने अभी हाल में अपनी स्टोरी पर लगाई थी, इसमें दोनों एक दूसरी की आंखों में देख कर स्माइल कर रहे होते हैं. इस तस्वीर में किम और पेस वाकई बेहद प्यारे लग रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक और तस्वीर जो एक्ट्रेस ने अभी हाल में अपनी स्टोरी पर लगाई थी, इसमें दोनों एक दूसरी की आंखों में देख कर स्माइल कर रहे होते हैं. इस तस्वीर में किम और पेस वाकई बेहद प्यारे लग रहे हैं.
5/7
![हाल ही में किम और पेस किसी कैफे में गए थे जहां की एक तस्वीर ये कहने के लिए काफी है कि एक्ट्रेस किम आखिर क्यों पेस की दिवानी हुए जा रही हैं. हाल ही में शेयर की गई ये स्टोरी सिर्फ पेस को डेडीकेटेड है, किम ने पेस की एक सिंगल फोटो शेयरी की. साथ में लिखा स्नैक...तस्वीर में पेस की स्माइल देख कर कोई भी इस प्लेयर को दिल दे सकता है. तो ऐसे में किम के इजहार-ए-इश्क पर शक करने का सवाल ही नहीं उठता.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हाल ही में किम और पेस किसी कैफे में गए थे जहां की एक तस्वीर ये कहने के लिए काफी है कि एक्ट्रेस किम आखिर क्यों पेस की दिवानी हुए जा रही हैं. हाल ही में शेयर की गई ये स्टोरी सिर्फ पेस को डेडीकेटेड है, किम ने पेस की एक सिंगल फोटो शेयरी की. साथ में लिखा स्नैक...तस्वीर में पेस की स्माइल देख कर कोई भी इस प्लेयर को दिल दे सकता है. तो ऐसे में किम के इजहार-ए-इश्क पर शक करने का सवाल ही नहीं उठता.
6/7
![वही किम ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया था जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनका पेट डॉग भी है. कुछ महीने पहले ही ये कपल गोवा टूर पर भी गया था जहां कि कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वही किम ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया था जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनका पेट डॉग भी है. कुछ महीने पहले ही ये कपल गोवा टूर पर भी गया था जहां कि कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
7/7
![बता दें किम शर्मा ने अपने और पेस के रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 5 सितंबर को थी, और उस वक्त भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया था. शेयर की गई तस्वीर में किम और पेस स्माइल करते हुए नजर आ रहे थे, इसी के साथ किम ने किसिंग इमोजी लगाई थी, वही पेस ने भी यही फोटो शेयर कर लिखा था 'मैजिक'...](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें किम शर्मा ने अपने और पेस के रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 5 सितंबर को थी, और उस वक्त भी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया था. शेयर की गई तस्वीर में किम और पेस स्माइल करते हुए नजर आ रहे थे, इसी के साथ किम ने किसिंग इमोजी लगाई थी, वही पेस ने भी यही फोटो शेयर कर लिखा था 'मैजिक'...
Published at : 08 Nov 2021 08:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)