अल्लू अर्जुन ने यूं मनाई शादी की 11वीं सालगिरह, पत्नी स्नेहा रेड्डी को दिया ये प्यारा सरप्राइज़
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने रविवार को शादी की 11वीं सालगिरह परिवार के साथ मनाई. इस दौरान उन्होंने अपनी रियल लाइफ श्रीवल्ली यानि अल्लू स्नेहा रेड्डी (Allu Sneha Reddy) के साथ केक काटा और परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कैप्शन में लिखा – ‘सालगिरह मुबारक हो क्यूटी. हमारे साथ के 11 साल. इसी के साथ अल्लू ने हार्ट इमोजी भी बनाया है.’ (फोटो – सोशल मीडिया)
काफी मनाने के बाद स्नेहा के परिवार वाले इन दोनों की शादी के लिए माने और ये शादी के बंधन में बंध गए. इनके दो बच्चे हैं अयान और अरहा. जिनके साथ अल्लू एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अल्लू अर्जुन ने 11 साल पहले स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. और अब दोनों को एक साथ 1 दशक से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों की पहली मुलाकात अल्लू के एक दोस्त की शादी में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अल्लू को स्नेहा एक नजर में ही भा गईं और इसी शादी में दोनों ने अपने नंबर भी एक दूसरे को दे दिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस मुलाकात के बाद दोनों में बातें शुरू हुईं और दोनों ने एक दूसरे के संग ही रहने का फैसला कर लिया. हालांकि शुरूआत में स्नेहा के परिवार को ये रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -