Bigg Boss के ऐसे कंटेस्टेंट जिन्होंने समय के साथ किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना भी हुआ मुश्किल
बिग बॉस का घर जहां अपनी कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है वहीं यहां कई ऐसे कंटेस्टेंट भी नज़र आते हैं जो दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ जाते हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने शो के साथ ही गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर अच्छे अच्छों को चौंका दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकेश शर्मा : बिग बॉस 11 की ही एक अन्य कंटेस्टेंट रहीं लोकेश का मेकओवर भी काफी चौंकाने वाला है. लोकेश ने ना सिर्फ ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है बल्कि वज़न भी काफी घटा लिया है जिसके चलते उन्हें भी पहचान पाना मुश्किल लगता है.
ज्योति कुमारी : बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं ज्योति ने इतना गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि उन्हें पहली झलक में पहचान पाना भी मुश्किल है.लोकेश ने जहां अपना वजन कम किया. वहीं उनकी स्किन का कलर भी काफी बदल गया.
जान कुमार सानू : बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने भी हाल के दिनों में अपनी बॉडी को काफी ट्रांसफॉर्म किया है. जान अब एक परफेक्ट फिजीक पा चुके हैं और इसका श्रेय वो एजाज़ खान को देते हैं. जान ने कुछ दिनों पहले अपनी एक पिक्चर भी शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि इससे पहले मैने कभी इतना फिट महसूस नहीं किया.
शेहनाज़ गिल : हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस के ही एक पुराने वीडियो के चलते फेमस हुईं शेहनाज़ गिल पहले काफी हेल्दी थीं. हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद शहनाज़ ने गज़ब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया और अब वे बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेहनाज़ ने 6 महीनों के अन्दर ही 12 किलो वज़न घटा लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -