एक्सप्लोरर
In Pics: जमकर परोसा ग्लैमर फिर भी नहीं संभला करियर, मिलिए बॉलीवुड की इन गुमनाम हीरोइनों से

pjimage_(3)
1/8

imaफिल्म इंडस्ट्री का ग्लैमर अजीब ही है. यहां ऐसे कई चेहरे हुए जो भरपूर ग्लैमर परोसने हिट फिल्में देने के बाद भी यहां टिक नहीं सके और कुछ ही समय में चमचमते ग्लैमर की पीछे वाले अंधेरे में छुप गए. आगे की स्लाइड्स में देखिए ऐसी ही कुछ हीरोइनों की लिस्ट जिन्होंने खूब बोल्डनेस बिखेरी बावजूद इसके उनका करियर बहुत ही छोटे रहा.
2/8

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अभिनेत्री अमीषा पटेल का. अमीषा ने कहो ना प्यार है और गदर जैसी सुपरहिट फिल्में दी साथ ही बोल्डनेस में तो उन्होंने कई जेनेरेशन को माफ कर दिया लेकिन अमीषा लंबा सफर तय करने में नाकाम ही रही.
3/8

अभिनेत्री रिमी सेन भी एक ऐसा ही नाम हैं. रिमी सेन ने हंगामा से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो सफल कॉमेडी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने धूम, बागवान, दीवाने हुए पागल और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्में कीं लेकिन अब शायद ही फैंस को उनका नाम भी याद हो. रिमी ने धूम में दिलबर गाने में अभिषेक बच्चन के साथ खूब रोमांटिक सीन फिल्माए थे.
4/8

शमिता शेट्टी ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा था. शमिता शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं और देखने में भी शिल्पा की ही कॉपी लगती हैं. महोब्बतें के बाद शमिता शेट्टी ने जहर, कैश जैसी फिल्में कीं लेकिन वो इंडस्ट्री में अपनी धाक नहीं जमा पायीं.
5/8

मोहब्बतें से ही मशहूर हुई किम शर्मा अपने समय की सबसे हॉट और बोल्ड हीरोइनों में गिनी जाती थीं. किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही लेकिन फिल्मों में किम ने कुछ खास और यादगार काम नहीं किया जिसके चलते उन्हें भूला दिया गया.
6/8

अभिनेत्री कोयना मित्रा की गनती भी ऐसी ही गुमनाम हीरोइनों में होती है. कोयना मित्रा को दर्शकों ने सबसे पहले फिल्म रोड के एक आइटम सॉन्ग में देखा था. इसके बाद उन्होंने अपना सपना मनी-मनी और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्में कीं. आखिरी बार बिग बॉस में दिखाई दी कोएना अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं.
7/8

मोहब्बते में शर्मिली लड़की का किरदार निभाने वाली प्रीति झंगियानी ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया छोड़ दी थी और शादी कर अपना घर बसा लिया.
8/8

अदाकारा नम्रता शिरोडकर ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद फिल्मों को बाय कह दिया. उन्हें दर्शकों ने संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म वास्तव में देखा था.
Published at : 20 Apr 2021 09:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion