American Election 2020: ग्लैमरस अंदाज़ में वोट देने की अपील कर रहे हैं हॉलीवुड सेलेब्स, आप भी देखें तस्वीरें
केट हडसन: केट ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की जिसमें लिखा है- अपने मताधिकार का प्रयोग करें-वोट दें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेडी गागा: अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर सिंगर लेडी गागा ने वोटिंग को भी स्टाइलिश बना दिया. उन्होंने वोटिंग के दौरान कैरी किए जा सकने वाले तीन लुक्स सोशल मीडिया पर दिखाए और फैन्स से वोट करने की अपील की. इस वीडियो के कैप्शन में गागा ने लिखा, उम्मीद है कि इस हैलोवीन मैं आपको प्रभावित कर रही हूं. उठिए और पोल में जाकर वोट दीजिए.
अमेरिका में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. डोनाल्ड ट्रम्प का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का दौर चल रहा है और जल्द ही अगला राष्ट्रपति चुना जाना है. इस बीच हॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटीज भी राष्ट्रपति चुनाव में लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा वोट देने की जागरूकता फैलाने में लगे हुए हैं. हॉलीवुड की चुनिंदा सेलिब्रिटीज जैसे कि लेडी गागा, जूलिया रॉबर्ट्स, केंडल जेनर, केट हडसन, ब्री लार्सन, जेनिफर लोपेज़ अपने अंदाज में फैन्स से अपील कर रहे हैं कि वोट दीजिए. सोशल मीडिया पर वोट देने की अपील करते हुए इन सेलेब्स का अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. आप भी देखिए सेलेब्स कैसे फैन्स से लगा रहे हैं वोट देने की गुहार...
हैली बीबर: मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी हैली भी वोट देने की अपील करती नज़र आईं. उन्होंने एक सेल्फी शेयर की जिसमें उनकी टीशर्ट पर लिखा है-वोटिंग हॉट है.
सोफिया रिची: अमेरिका की मशहूर मॉडल सोफिया रिची ने वोट डालने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था-वोटर. इस फोटो के साथ उनका कैप्शन था-'नेशनल वोटिंग रजिस्ट्रेशन डे की शुभकामनाएं. आपके हाथों में असली पॉवर है और वो है वोट. कृपया रजिस्टर करें.'
केंडल जेनर: केंडल ने एक तीर से दो निशाने साधे. उन्होंने बर्थ डे और हैलोवीन तो मनाया ही, साथ में अपने बोल्ड लुक के जरिए वोट करने की अपील भी कर डाली. केंडल ने अपने हैलोवीन लुक के लिए पामेला एंडरसन का लुक अपनाया था जिसमें वह बेहद हॉट दिखीं.
जूलिया रॉबर्ट्स: अमेरिका की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक 53 साल की जूलिया भी फैन्स से वोट देने की अपील करती नज़र आईं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें मैसेज लिखा है-'मैं एक वोटर हूं. उम्मीद करती हूं आप भी हैं.'
जेनिफर लोपेज़: दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर जेनिफर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क तो पहना ही लेकिन साथ में वोट देना का मैसेज भी दे डाला. स्टाइलिश अंदाज़ में स्पॉट हुईं जेनिफ़र के हैंडबैग पर VOTE का मैसेज लिखा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -