Khuda Gawah 29 Years: दर्शकों का मिला भरपूर प्यार, फिल्म के लिए ऑडियंस ने कहा 'तू मुझे कुबूल'
साल 1992 में रिलीज खुदा गवाह भारतीय सिनेमा का मास्टरपीस है यानी एक ऐसी फिल्म जो बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज है और जिसका डंका भारत की सीमाओं से परे अफगानिस्तान तक में बजा था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2021 में इस फिल्म ने अपने 29 साल पूरे कर लिए हैं. जब 1992 में खुदा गवाह रिलीज हुई तो फिल्म से लेकर इसके गाने तक लोगों को खूब पसंद आए थे. फिल्म में सुपरहिट जोड़ी अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
आज भी इस फिल्म का खासतौर से एक गाना तू मुझे कुबूल, मैं तुझे कुबूल लोग खूब गुनगुनाते हैं. फिल्म को भी लोगों ने कुबूल कर लिया था. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत की सीमाओं से परे अफगानिस्तान में भी इसका डंका खूब बजा था. (फोटो - सोशल मीडिया)
लीड कास्ट अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की थी. इस फिल्म का जादू भारत में तो चला ही लेकिन अफगान सरकार को भी ये इतनी पसंद आई कि दोनों लीड कलाकारों को अफगानिस्तान की सरकार ने सम्मानित किया. (फोटो - सोशल मीडिया)
29 साल बाद फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं और सदी के महानायक की उपाधि हासिल कर चुके हैं. वहीं श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन भी अहम भूमिका में थे जो अभी भी एक्टिंग के जलवे दिखाते रहते हैं. वो बिग बॉस तेलुगू के होस्ट भी रहे हैं. वहीं डैनी डेनजोंगपा 2019 में फिल्म मणिकर्णिका में आखिरी बार दिखे थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -