Bollywood Superstars Cameo in Hollywood Films: अमिताभ बच्चन से अनिल कपूर तक, जब हॉलीवुड फिल्मों में चंद सेकंड के लिए नजर आए ये सुपरस्टार्स
साल 2014 में हॉलीवुड फिल्म जुरासिक पार्क 4 रिलीज हुई थी. फिल्म में इरफान खान का बहुत छोटा सा रोल था. वह मात्र दो सवा दो मिनट के लिए ही स्क्रीन पर दिखे थे. फिल्म में इरफान जुरासिक पार्क के ओनर बने थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन कई हॉलीवुड फिल्मों में रोल्स के ऑफर ठुकरा चुके हैं. ऐसा वह खुद बता चुके हैं. हालांकि हॉलीवुड फिल्म दे ग्रेट गैट्सबी में अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम करीब 275 सेकंड का ही था.
टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल की काफी शूटिंग दुबई में हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर भी थे. फिल्म में अनिल कपूर का रोल करीब 165 सेकंड का ही था.
विन डीजल की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में एक्टर अली फजल भी थे. अली फजल ने फिल्म में सफर नाम के लड़के का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अली फजल 100 सेकेंड से भी कम समय के लिए स्क्रीन पर नजर आए थे.
साल 2020 में हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म आई थी जिसका नाम था 'एक्सट्रैक्शन'. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी थे. हालांकि पंकज त्रिपाठी फिल्म में महज 55 सेकंड के रोल में नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -