Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
90 के दशक के ये हैं बॉलीवुड के सुपरहिट डांसर, दर्शकों को आज भी याद है इनके देसी डांस
हम अपनी इस स्टोरी में सबसे पहले बात करेगे बॉलीवुड के सुपरमैन धर्मेंद्र की. बॉलीवुड के वीरु धर्मेंद्र को डांस करना नहीं आता था वो जिस भी फिल्म को साइन करते थे तो उनकी सबसे पहले डीमांड ये होती थी कि फिल्म में उन से कोई डांस नहीं करवाए. ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद फिल्में साइन करने से पहले ही डायरेक्टर से कह देते थे कि फिल्म में उनका डांस नहीं डाला जाए. उसके बावजूद भी फिल्म के डायरेक्टर उनसे देसी स्टाइल में ही डांस करवा लेते थे, लेकिन धर्मेंद्र को क्या पता था उनका देसी डांस ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बारी आती है बॉलीवुड के चीची यानि की गोविंदा. वैसे तो गोविंदा यूपी-बिहार को लूटने के इरादे से आए थे, लेकिन गोविंदा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपने लटकों-झटकों से पूरे हिंदुस्तान को लूट लिया. उनके डांस को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता था. गोविंदा का डांस इतना फैमस हो गया था की डायरेक्टर उनकी फिल्मों में कम से कम 4-5 गाने रखते थे ताकि उनका डांस दर्शको तक पहुंचे. गोविंदा का डांस स्टाइल भले ही हिप हॉप या फिर रॉक डांस लगता था. आपको बता दें, गोविंदा देसी स्टाइल में डांस करते थे और दर्शकों को उनका डांस बहुत पसंद आता था. गोविंदा के डांस पर हर कोई आज भी फिदा हो जाते हैं जब-जब वो स्टेज पर आते है.
बॉलीवुड में बड़े-बड़े डांसर हैं लेकिन इनके देसी डांस के सामने किसी की भी नहीं चलती, लेकिन अपने देसी डांस मूव से फैमस हुए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को डांस नही आता था. अमिताभ बच्चन भी अपनी फिल्मों में देसी डांस करते नजर आते रहे हैं. अमिताभ बच्चन जब भी फिल्मों में डांस करते थे तो हर कोई उनकी कॉपी करने लगता था. अमिताभ का एक हाथ ऊपर उठाकर डांस करना बेहद ही फैमस हुआ था. अमिताभ के इस डांस की कॉपी लगभग पूरा हिंदुस्तान करता है. अमिताभ ने देसी डांस को एक नया आयाम दिया है.
बॉलीवुड में आज भी डांसरों की कोई कमी नहीं है. ऋतिक रौशन हों या हो शाहिद कपूर इन कलाकारों ने अपने डांस मूव से हर किसी के दिल पर राज किया है. इनके डांस का तो हर कोई या यूं कहें दुनिया दीवानी है और ये ही नहीं हर कोई इनके डांस को देखकर हैरान रह जाता है और अगर जब बात आए शम्मी कपूर के डांस की तो बस सभी उनके डांस को कॉपी करते दिखाई देते थे.
बॉलीवुड को इतनी बुलंदियों पर पहुंचाने के पीछे इन तीनों ही एक्टरों का बहुत बड़ा हाथ है. हर कोई इन्हें अपना आदर्श मानता है. जितेंद्र के डांस के दीवाने तो आज भी मौजूद है. जितेंद्र अपने धमाकेदार डांस से हर किसी का दिल जीत लेते थे. जितेंद्र ने अपने देसी डांस से लोगों का खूब मनोरंजन किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -