आलीशान बंगले में रहते हैं Amitabh Bachchan, सोने-हीरों से लदी हैं भगवान की मूर्तियां, देखें घर की INSIDE तस्वीरें
घर के बाहर बहुत बड़े एरिया में गार्डन है. यहां अक्सर ही परिवार खुले आसमान के नीचे और प्रकृति के बीच टाइम स्पेंड करता दिखाई देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बी के घर में कई सेल्फी और फोटो प्वाइंट भी है. पूरे परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिय पर मौजूद है जहां वो तैयार होकर इस फोटो प्वाइंट के आगे पोज देते दिखाई देते हैं.
बिग बी के घर में वेंटिलेशन का खास ख्याल रखा गया है. घर के बाहर सीधे गार्डन एरिया नहीं आता बल्कि पहले इमबेंकमेंट है जरा पूरा परिवार साथ मिलकर होली दीवाली और बाकी सभी त्यौहार सेलिब्रेशन करता है.
इसके साथ ही घर में तमाम सोफा और काउच हैं. जिन्हें रंग बिरंगे कुशन से सजाया गया है.
बिग बी के पूरे परिवार की भगवान में गहरी आस्था है. ऐसे में घर में भी एक बेहद खास मंदिर बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर में रखी मूर्तियों को सोने और हीरों से भारी गहनों से सजाया गया है. अक्सर ही अमिताभ बच्चन अपने घर में बने मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार इसी जलसा में रहता है. बिग बी सालों से अपने इस घर में परिवार के साथ रहते आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन के घर के इंटीरियर से लेकर होम एसेसीरीज, फर्नीचर और झूमर हर कुछ बेहद खास है.
बिग बी का जलसा बाहर से जितना भव्य दिखता है, अंदर से भी उतना ही आलीशान है. बिग बी की बहुत सारी तस्वीरें उनके घर के अंदर की क्लिक होती हैं जिन्हें वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मेगास्टार हैं. वो जितने मशहूर हैं, लगभग उतना ही मशहूर उनका मुंबई का उनका बंगला जलसा भी है. हर वीकेंड उनके हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बंगले के बाहर खड़े रहते हैं. घर को आपने बाहर से तो देखा होगा लेकिन आज दिखाते हैं आपको बिग बी के घर के अंदर की तस्वीरें...
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के घर के मंदिर का राम दरबार देख सकते हैं. हर रोज मंदिर को ताजे फूलों से सजाया जाता है.
आपको बता दें कि 70 के दशक में अमिताभ बच्चन अपने बंगले प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे बाद में वो परिवार के साथ जलसा में आ गए. हालांकि अब भी वो दोनों बंगले पर आते जाते रहते हैं.
घर में कालीन से लेकर झूमर हर एक चीज नायाब है.
पूरे घर में तमाम बड़ी और मशहूर आर्टिस्ट की पेंटिंग से सजाया गया है.
इसके साथ ही बात करें घर के फर्नीचर की तो इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे घर को किसी फाइव स्टार होटल जैसी सुख सुविधाओं से तैयार किया गया है.
(PHOTOS- SOCIAL MEDIA)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -