Amitabh Bachchan House and Properties: इन पांच आलीशान बंगलों के मालिक हैं बिग बी, मुंबई से लेकर पेरिस तक फैली है प्रॉपर्टी, देखें तस्वीरें
सदी के महानायक और बॉलीवुड के इतिहास में 90 के दशक के एंग्री यंग मैन के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में बहुत शांत और सरल स्वभाव के इंसान है. करीब तीन दशकों से हिंदी सिनेमा में काम करने वाले अमिताभ आज भी फैन्स को खुश रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अमिताभ के देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने में अमिताभ का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. बच्चे से लेकर बुढ़ें तक हर पीढ़ी के लोग उनके फैन है. यही वजह है कि आज भी उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस - अमिताभ बच्चन के खूबसूरत घरों के शौक को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी इस बात से काफी वाकिफ हैं. बता दें कि जया ने अमिताभ को साल 2011 में, अपनी शादी की सालगिरह के तोहफे के रूप में पेरिस में एक लग्जरी अपार्टमेंट दिया था.
जलसा – ये घर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दिल के काफी करीब है. अपने इसी घर में एक पोडियम पर खड़े होकर वो अपने करोड़ों फैन्स का अभिवादन करते हैं. बता दें कि अमिताभ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ इसी शानदार घर में रहते हैं जो हमें रॉयल्टी का अनुभव करता है.
ये घर 10,125 वर्ग फुट में दो मंजिला बना हुआ है. इसकी कीमत, करीब 100-120 करोड़ रुपये है. घर में बहुत ही सुंदर काम करवाया गया है. घर में बड़ी अलमारियों, फर्श से छत तक की खिड़कियों, कांच के झूमर, आलीशान कालीनों, शाही विरासत से प्रेरित होकर शानदार चित्रकारी करवाई गई है.
अमिताभ का पहला घर, प्रतीक्षा - हर कोई ये इस बात से वाकिफ है कि अमिताभ बच्चन का मुंबई में पहला घर प्रतीक्षा है, ये मुंबई के जुहू इलाके में है. दुनिया भर में कई संपत्तियां खरीदने के बावजूद, अमिताभ का दिल अभी भी अपने पहले घर में है और बार-बार हमने उन्हें ये कहते हुए सुना है कि प्रतीक्षा उनके दिल के सबसे करीब है क्योंकि वह वहीं पले-बढ़े हैं. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ ने अपने माता-पिता, हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के कमरों को इस घर में वैसे ही संरक्षित रखा है जैसे वो पहले हुआ करते थे.
जनक महल – अमिताभ का ये घर जनक उनके जलसा से कुछ ही दूरी पर है. इसमें अमिताभ अपनी फिल्मों की मीटिंग करते हैं. इसके साथ ही इस घर में एक जिम एरिया भी बनाया गया है जहां अमिताभ अक्सर कसरत करते हैं. इसके अलावा वो यहां अपने खाली वक्त में पियानो बजाना भी पसंद करते हैं.
जलसा के पीछे अमिताभ की बेनामी संपत्ति – साल 2013 में अमिताभ ने बताया था कि, उन्होंने अपने इस घर विस्तार करने के उद्देश्य से जलसा के ठीक पीछे स्थित एक बंगला खरीदा था. ये संपत्ति 8000 वर्ग फुट में फैली हुई है. परिवार के कुछ करीबी सूत्रों के अनुसार, ये सुझाव दिया गया था कि भले ही बच्चन नए बंगले को जलसा के साथ विलय नहीं करेंगे, फिर भी दोनों घरों के बीच की दीवार को गिराने के बाद भी उनके पास पर्याप्त जगह होगी.
वत्स – अमिताभ का ये घर भी मुंबई के जुहू में स्थित है. ये बंगला करीब 750 वर्ग गज में फैला हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार ये घर फेमस बैंक सिटीबैंक इंडिया को काम के लिए दिया गया है. जो बच्चन परिवार की आय का एक स्रोत है. कोई आश्चर्य नहीं कि बच्चन परिवार अचल संपत्ति में काफी अच्छा है.
अमिताभ बच्चन की दुबई हवेली - 2016 में, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी ऐश्वर्या राय बच्चन ने दुबई में एक विला खरीदा था. ये अल्ट्रामॉडर्न शहर, सैंक्चुअरी फॉल्स के सबसे महंगे इलाकों में से एक है. अमिताभ का ये भव्य विला एक स्कावोलिनी-डिज़ाइनर रसोई और नोल्टे वार्डरोब से सुसज्जित है. इसमें एक स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर और स्टाइलिश सीढ़ियों के साथ एक विशाल लॉबी क्षेत्र भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -