डॉन के 43 सालः कई बार रिजेक्ट हो चुकी स्क्रिप्ट पर बनी थी Amitabh Bachchan की हिट फिल्म Don, जानें मजेदार किस्सा
आज से 43 साल पहले 1978 में जब अमिताभ बच्चन की डॉन रिलीज़ हुई तो इस फिल्म के प्रति लोगों में काफी दीवानगी काफी नज़र आई. नतीजा फिल्म हिट हो गई. ये वो दौर था जब लोग हीरो को पॉजीटिव रोल में ही देखना पसंद करते थे. लेकिन इस फिल्म में नायक खलनायक था और यही बात सबसे जुदा और सबसे अनूठी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म का सब्जेक्ट और कहानी तो दिलचस्प थी लेकिन इस फिल्म के बनने का किस्सा भी काफी अलग था. क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म रिजेक्ट हो चुकी स्क्रिप्ट पर बनी थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
जी हां...दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी एक स्क्रिप्ट की तलाश में थे. और डॉन की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी लेकिन ये कई बार रिजेक्ट हो चुकी थी. नरीमन ईरानी को सलीम जावेद ने यही स्क्रिप्ट दी. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन इस बार बार रिजेक्ट हो चुकी स्क्रिप्ट ने ऐसा कमाल किया कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म सिनेमाघरों में 50 से 75 हफ्तों तक छाई रही. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस फिल्म की लोकप्रियता के कारण ही इसका रीमेक साउथ में भी बना जिसमें रजनीकांत लीड रोल में थे वहां भी फिल्म जबरदस्त हिट रही जिसका टाइटल था बिल्ला. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -