Ravi Shastri को छोड़ 12 साल बड़े Vinod Khanna से प्यार कर बैठी थीं Amrita Singh, ऐसे टूट गया रिश्ता
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह(Amrita Singh) का प्रोफेशनल करियर तो चर्चा में रहा ही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती थी. अमृता ने अपनी ज़िंदगी में कई लोगों को डेट किया. इनमें सनी देओल से लेकर रवि शास्त्री और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज सेलेब्स भी शामिल थे. आज हम नज़र डालेंगे अमृता और विनोद खन्ना की प्रेम कहानी पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद एक नई फिल्म की शूटिंग के दौरान जब ये दोनों मिले तो इस बार विनोद खन्ना ने अमृता में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. दोनों साथ वक्त बिताने लग गए. इस बात की भनक लगते ही रवि शास्त्री ने अमृता से ब्रेकअप कर लिया.
अमृता ने विनोद खन्ना से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. काफी कोशिशों के बावजूद विनोद खन्ना ने अमृता में इंटरेस्ट नहीं दिखाया. फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों अपने रास्ते हो लिए.
रवि ने उनसे कहा कि वो ऐसा कभी नहीं कर पाएंगी क्योंकि वह विनोद खन्ना को रिझाने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगी. अमृता ने रवि से शर्त लगा ली और कह दिया कि वो ऐसा करके दिखाएंगी.
अमृता सिंह और विनोद खन्ना डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'बंटवारा' के सेट पर करीब आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अमृता ने पहल करते हुए विनोद खन्ना से आंखें चार करने की कोशिश थी.
दरअसल, विनोद खन्ना के करीब आना एक शर्त का हिस्सा था जो कि अमृता ने रवि शास्त्री से लगायी थी. उस दौरान अमृता रवि शास्त्री के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक दिन मजाक-मजाक में अमृता ने रवि से कह दिया कि कुछ दिनों में उनका अफेयर विनोद खन्ना से शुरू हो जाएगा.
वहीं, जब अमृता की मां रुखसाना सुल्तान को ये पता चला कि उनकी बेटी 12 साल बड़े विनोद खन्ना से इश्क लड़ा रही है तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. उन्होंने अमृता को ये रिश्ता तोड़ने के लिए कहा. अमृता ने मजबूरी में ये कदम उठाया.इसके बाद वह सैफ अली खान के करीबी आईं और फिर दोनों की शादी हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -