11 साल बड़े Vinod Khanna से Amrita Singh के अफेयर पर एक्ट्रेस की मां ने जताई थी आपत्ति, टूट गया था रिश्ता
विनोद खन्ना(Vinod Khanna) बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने फिल्मों में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन उनका नाम ज्यादा अभिनेत्रियों के साथ नहीं जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना का एक ही चर्चित अफेयर था और वो था अमृता सिंह के साथ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना और अमृता सिंह की पहली मुलाकात डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'बंटवारा' के सेट पर हुई थी. अमृता ने विनोद से पहली मुलाकात की और उन्हें देखते ही इम्प्रेस हो गईं लेकिन विनोद खन्ना ने उन्हें ज्यादा भाव नहीं दिया.
उस समय रवि शास्त्री से अमृता की सगाई हो चुकी थी. कहा जाता है कि रवि शास्त्री के दोस्तों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अमृता पर नज़र रखें क्योंकि उन्होंने विनोद खन्ना के साथ फिल्म साइन की है. रवि ने भी मज़ाक-मज़ाक में अमृता को कह दिया कि तुम विनोद खन्ना को कभी पा नहीं सकोगी.अमृता ने इसे चैलेंज के तौर पर लिया और कहा कि वो ऐसा करके दिखाएंगी.
बस फिर क्या था. अमृता को बंटवारा की आउटडोर शूटिंग पर विनोद रिझाने का मौका मिल गया. वो विनोद खन्ना का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश करतीं. जल्द ही अमृता-विनोद की दोस्ती हो गई.
इसके कई महीनों बाद फिल्म का राजस्थान शेड्यूल शुरू हुआ जहां विनोद खन्ना ने अमृता में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. जल्द ही दोनों प्यार में पड़ गए लेकिन अमृता की मां रुखसाना सुल्तान को इस रिश्ते की भनक लग गई. उन्हें 11 साल बड़े विनोद से अपनी बेटी का रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. अमृता भी अपनी मां के खिलाफ नहीं जा पाईं और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -