एक्सप्लोरर
हीरे से लेकर सोने तक बेशकीमती जेवरों की मालकिन हैं अंबानी परिवार की औरतें, देखें कलेक्शन
Ambani Family: मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून हैं. ये फैमिली बेहद लग्जरी लाइफ जीती है. अंबानी परिवार की औरतें के पास एक से बढ़कर एक गहने हैं, जिन्हें वो फंक्शन में फ्लॉन्ट करती हैं.

चलिए आज देखते हैं अंबानी परिवार की बहू, बेटी और नीता अंबानी के बेशकीमती जेवर
1/8

मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की हाल ही में लगन लखवानु सेरेमनी हुई है. इस सेरेमनी में अनंत अंबानी की होने वाली बीवी ने डायमंड का बेहद खूबसूरत सेट पहना हुआ था. इस ज्लैवरी में राधिका बेहद प्यारी लग रही थीं.
2/8

इससे पहले अपनी सगाई में भी राधिका ने बेहद कीमती नेकलेस पहना था. उस दौरान उन्होंने रानी हार कैरी किया था, जो ग्रीन कलर में था.
3/8

इसके अलावा अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने पिंक कलर के लहंगे के साथ ग्रीन और व्हाइट स्टोन का हेवी नेकलेस पहना था. जो काफी खूबसूरत लग रहा था.
4/8

इससे पहले श्लोका ने सेम कलर का थ्रीलेयर का डायमंड सेट पहना था. इस सेट के साथ छोटे एयरिंग्स इसे काफी अच्छे से कॉम्पिलीमेंट कर रहा था.
5/8

अंबानी परिवार की बेटी यानी ईशा अंबानी भी काफी अच्छे गहने पहनती हैं. उनका ये हेवी नेकलेस इसका एक सबूत है.
6/8

ईशा अंबानी का ये डायमंड का चोकर सेट काफी वायरल हुआ था. ये बेहद सिंपल और एलीगेंट लुक देता है.
7/8

नीता अंबानी के गहनों की तो बात ही अलग है. उनके जेवरों के डिजाइन काफी यूनिक होते हैं.
8/8

नीता अंबानी का ये गोल्ड, डायमंड से जड़ा ये रानी हार बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा नीता अंबानी के पास और भी बेशकीमती ज्वैलरी है.
Published at : 19 Feb 2024 04:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion