Inside Photos: Ananya Panday की बहन Alanna Panday ने की सगाई, परिवार के सामने भरे महफिल में मंगेतर के साथ हो गईं कोजी
Alanna Panday Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन यानी चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सगाई कर ली है. इस सगाई की काफी सारी इनसाइड तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलाना पांडे अब सगाई के बाद जल्द ही मंगेतर Ivor McCray V के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
अलाना पांडे और Ivor McCray V इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे थे.
सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अलाना और Ivor McCray V इस दौरान पूरी तरह से एक दूसरे में खोए दिखाई दे रहे थे.
कपल परिवार और मेहमानों के सामने रोमांटिक और कोजी होकर एक दूसरे को किस भी करता दिखाई दिया.
अलाना की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी स्पेशल फोटोज ने फैंस को सप्राइज दे दिया है.
बॉयफ्रेंड के साथ साथ अलाना पांडे के भाई अहान पांडे भी बेहद खुश और एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे.
अलाना पांडे की सगाई में उनके भाई अहान पांडे जिम्मेदारी से होस्ट की भूमिका निभाते दिखे. दोनों भाई बहनों का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. अलाना की सगाई की तस्वीरों ने सभी को शॉक कर दिया है.
कुछ ही दिनों पहले अलाना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है और कुछ ही दिनों बाद अब दोनों ने परिवार के सामने सगाई भी कर ली है.
अलाना अपने ग्लैमरेस लुक्स से सभी को इंप्रेस करती आई हैं लेकिन इस बार उन्होनें अपने रिलेशनशिप का खुलकर इजहार किया है.
अलाना पांडे सगाई में बिल्कुल राजकुमारी की तरह तैयार हुई थी। अलाना पांडे ने इस खास मौके के लिए ग्रे कलर का डिजायनर लहंगा पहना था।
सभी तस्वीरें अलाना पांडे के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -