Student Of The Year 2 जैसी बड़ी फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी Ananya Panday नहीं चख पाईं सुपरहिट फिल्म का स्वाद, तीनों मूवी रहीं फ्लॉप
चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे वैसे तो अक्सर अपनी फिल्मों और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस का नाम एक विवाद में फंस चुका है. हाल ही में एनसीबी अनन्या पांडे के घर पहुंची थी. वहीं अनन्या पांडे ने अभी तक सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है और उनकी नेट वर्थ 72 करोड़ है. ऐसे में आइए जानते हैं 23 साल की अनन्या का करियर ग्राफ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर की स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2 से की थी. इस फिल्म में अनन्या के संग टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई हालांकि अनन्या की एक्टिंग को सराहा गया था.
अनन्या पांडे साल 2019 में पति पत्नी और वो फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनन्या के संग कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर दिखाई दिए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की. हालांकि इस फिल्म को भी सुपरहिट का टैग नहीं मिल पाया.
अनन्या पांडे की तीसरी फिल्म थी खाली पीली, जिसमें वो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के संग नजर आई थीं. कोरोना काल के कारण इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था. दर्शकों से इस फिल्म को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.
अनन्या पांडे ने अभी तक कुल तीन फिल्मों में काम किया है और उनकी तीनों ही फिल्में फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल है. अनन्या पांडे एक फिल्म का दो करोड़ चार्ज करती हैं. अगर एक्ट्रेस किसी एड में काम करती हैं तो 10 लाख रुपये लेती हैं. इतना ही नहीं अनन्या इंस्टाग्राम पर कोई प्रमोशन करती हैं तो एक पोस्ट के लिए दो लाख लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -