GoodBye 2021: Disha Patani से लेकर Priyanka Chopra-Kiara Advani तक, 2021 में छाए रहे इन बॉलीवुड हसीनाओं के बिकिनी लुक्स
GoodBye 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेकेशन लुक्स पूरे साल चर्चा में छाए रहे. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ही ले लीजिए. काम से ब्रेक मिलते ही प्रियंका ने जब-जब हॉलिडे मनाया तब-तब उनके बिकिनी लुक्स ने फैन्स का दिल धड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिशा पटानी (Disha Patani) भी टू पीस में कई बार अपना बेहतरीन फिगर दिखाती नजर आईं. उनकी भी बिकिनी तस्वीरों ने 2021 में खूब तहलका मचाया. खासकर रेड बिकिनी में दिशा का ये अंदाज देख फैन्स के होश उड़ गए थे. ये फोटो दिशा ने मालदीव वेकेशन के दौरान शेयर किया था.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का मालदीव हॉलिडे पर येलो बिकिनी में ये लुक जमकर वायरल हुआ था. सिर पर हैट लगाए कियारा का ये अंदाज बेहद खास था. बिकिनी में उनका स्टनिंग टोंड फिगर देखने को मिला था.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की भी पूल में रिलैक्स करते हुए ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. नियोन ग्रीन मोनोकिनी में मां बनने के बाद अनुष्का का ये अंदाज उनके फैंस को जमकर पसंद आया था.
इस साल जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी मोनोकिनी पहनकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैन्स को सरप्राइज कर दिया. सिल्वर स्लीवलेस मोनोकिनी में उनका ये स्टनिंग लुक सामने आया.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) पूरे साल में कई बार मालदीव गईं और अपनी बिकिनी तस्वीरों से सबके होश उड़ाती गईं. कभी नियोन ग्रीन तो कभी ऑरेंज स्विमसूट में सारा के होश उड़ाने वाले अंदाज सामने आए.
अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी बीच वेकेशन की दीवानी हैं. उन्होंने फ्लोरल बिकिनी में मालदीव जाकर कई तस्वीरें क्लिक करवाई थीं जो कि जमकर वायरल हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -