कम उम्र में ही Ananya Pandey को मिली ज़बरदस्त कामयाबी, देखें तस्वीरों में उनके खूबसूरत अंदाज़
22 साल की एक्ट्रेस अनन्या पांडे की अब तक तीन फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं और एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा भी जा रहा है. इस बीच अनन्या के कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनके इस साल रिलीज होने की संभावना है.(Photo Credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा है कि वह बॉलीवुड में होने वाली प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. .(Photo Credit: Instagram)
अनन्या के अनुसार वह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखती हैं और उनका मानना है कि यह सच में मजेदार और मोटीवेटिंग होता है..(Photo Credit: Instagram)
अनन्या बताती हैं कि आज भी चौथी क्लास से साथ पढ़ने वाले दोस्त उनके साथ हैं..(Photo Credit: Instagram)
अनन्या के अनुसार, वह आज भी एक सामान्य लड़की हैं जो शूटिंग ख़त्म करने के बाद घर में अपनी बहन के साथ लड़ाई करती है. .(Photo Credit: Instagram)
इतनी कम उम्र में मिली ज़बरदस्त प्रसिद्धि के बावजूद अनन्या के पांव ज़मीन पर हैं और वह इसका श्रेय अपने घर वालों और आसपास मौजूद लोगों को देती हैं. .(Photo Credit: Instagram)
इस इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब उनकी उम्र के लोग अच्छा काम करते हैं. .(Photo Credit: Instagram)
आपको बता दें कि अनन्या पांडे इसी साल विजय देवरकोंडा के साथ शकुन बत्रा की एक अनाम फिल्म में नज़र आने वाली हैं. .(Photo Credit: Instagram)
अनन्या कहती हैं कि, 'मुझे इस बात से ख़ुशी मिलती है कि सब लोग अच्छा काम कर रहे हैं'. .(Photo Credit: Instagram)
अनन्या कहती हैं कि फिल्म कुली नंबर 1 (2020) देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा जिसके बाद उन्होंने खुद सारा अली खान को यह बताया कि फिल्म में उनका डांस कमाल का था..(Photo Credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -