बेहद शानदार बंगले में रहते हैं Anil Kapoor, लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक हैं बेहद अट्रैक्टिव, देखें इनसाइड तस्वीरें
ये उनके घर का डाइनिंग स्पेस है जहां राउंड शेप की आकर्षक डाइनिंग टेबल लगी है. यहां अक्सर अनिल कपूर विद फैमिली लंच या डिनर को एंजॉय करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की शादी के कई फंक्शन अपने इसी घर में किए थे.
अनिल कपूर का ये शानदार बंगला बाहर से भी बेहद खूबसूरत है.
अनिल कपूर के घर के बेडरूम भी काफी शानदार हैं.
अनिल कपूर की बेटियां रिया और सोनम कपूर को अपना ये महल सा घर काफी पसंद हैं. वे यहां काफी एंजॉय करती हैं हालांकि सोनम कपूर की अब शादी हो चुकी हैं. लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है वह दौड़ी-दौड़ी अपने पिता के घर चली आती हैं.
उनके घर की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं जो इस बंगले की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.
अनिल कपूर अक्सर अपने परिवार व दोस्तों के साथ अपने इस आलीशान घर में पार्टियां भी एंजॉय करते हैं. किसी खास ऑकेजन पर उनके यहां परिवार के सदस्यों के साथ ही बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी भी इकट्ठा होते हैं.
अनिल कपूर के घर में एक मूवी रूम भी है जहां एक बड़े से प्रोजेक्टर पर थिएटर की तरह मूवी देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है. अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर अक्सर यहां योगा भी करती हैं.
उनके इस शानदार बंगले में लकड़ियों की चीजों का भी काफी इस्तेमाल किया गया है, इनमें वुड से बनी हुई कुर्सियां और टेवल व बाकी चीजें शामिल हैं. घर में एक लॉबी भी है जहां भगवान बुद्ध का काफी सुंदर स्टैच्यू लगाया गया है.
अनिल कपूर के इस घर की हर चीज बेहद शानदार और तारीफ के लायक है.
अनिल कपूर अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू स्थित बंगले में रहते हैं. उनका ये बंगला काफी बड़ा है. इस बंगले को अनिल की पत्नी मीरा ने सजाया है.
अनिल कपूर के घर का लिविंग रूम काफी खूबसूरत है. लिविंग रूम से ही अटैच वर्क रूम और बार है. यहां एंटीक चीजों की भरमार है, जो लिविंग रूम को ट्रेडिशनल टच भी देते हैं. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर घर के इस हिस्से को ‘हार्ट ऑफ द हाउस’ कहती हैं.
63 साल की उम्र में भी बेहद डैशिंग, हैंडसम और यंग नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर मुंबई में बेहद आलीशान बंगले में रहते हैं. उनके घर का हर कोना बेहद ही करीने से और खूबसूरती से सजाया गया है. आइए देखते हैं उनके लग्जरी हाउस की इनसाइड तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -