फिल्म 'मलंग' की सक्सेस पार्टी पर मास्क लगाए पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर, यहां देखें
निर्देशक अपने अगले वेंचर 'एक विलेन 2' में आदित्य और दिशा के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब अनिल पपराज़ी के लिए पोज़ दे रहा था, तो वह अपने लाल रंग मास्क के साथ नजर आए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पार्टी में पहुंचने के दौरान, अनिल कपूर कोरोनोवायरस से बचाव के लिए लाल रंग का मास्क पहने दिखाई दिए. उन्होंने दिशा, आदित्य और अन्य लोगों के साथ पार्टी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनिल कपूर, करण जौहर की पीरियड ड्रामा 'तख्त' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर के साथ नज़र आएंगे. तख्त 24 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बीती रात फिल्म मलंग की पूरी टीम ने अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक साथ भाग लिया. मलंग को मोहित सूरी द्वारा अभिनीत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर एक इवेंट के दौरान मास्क लगाए हुए नजर आए. सितारों की तरफ इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने वालों में नया नाम अनिल कपूर का भी शामिल हो चुका है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बीती रात, दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल केमू, अनिल कपूर और अन्य लोगों ने फिल्म मलंग की सक्सेस पार्टी का जश्न मनाने के लिए एक इवेंट में भाग लिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -