एनिमल' के Bobby Deol से लेकर 'मिर्जापुर' के Vijay Varma तक, इन एक्टर्स ने छोटे रोल के बावजूद ऑडियंस के दिलों पर छोड़ी छाप
बॉबी देओल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में उन्हें कम स्क्रीनस्पेस मिला है. लेकिन फिर भी एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिट वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में विजय वर्मा नजर आए थे. सीरीज में उनका रोल भले ही छोटा था लेकिन इसके वावजूद एक्टर ने दर्शकों के दिल अपनी जगह बनाई.
एक्टर उदय महेश 'फैमिली मैन 2' में निभाए अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने छोटे से रोल में होकर भी भारी इंपेक्ट डाला.
कुछ-कुछ होता है में सलमान खान ने अपने कैमियो से ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.
फिल्म हैदर में भले ही शाहिद कपूर , तबू, श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. लेकिन इरफान खान ने अपने छोटे से रोल से पूरी लाइमलाइट बटौर ली थी.
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगा दोबारा' में नसीरुद्दीन शाह ने छोटा मगर बेहतरीन रोल निभाया था.
प्रतीक गांधी की वेब सीरीज स्कैम 1992 में रजत कपूर नजर आए थे. सीरीज में वो कम देर के लिए आए लेकिन अपने किरदार से लोगों को इंप्रेस कर गए
आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बंसती' फिल्म में आर माधवन ने अपने करिदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.
श्वेता त्रिपाठी ने मेड इन हेवन में अपने साइड रोल से सभी को इंप्रेस किया.
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी भले ही इतनी सक्सेसफुल नहीं हुई लेकिन फिल्म में तापसी पन्नु ने अपने किरदार से खूब तारीफें बटौरी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -