एक्सप्लोरर
बेटे आरव के साथ खूब वक्त बिताते हैं अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, देखिए 5 Adorable तस्वीरें

Entertainment_(11)
1/6

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बेटे के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके पति रोहित रेड्डी भी बेटे आरव के साथ की तस्वीर शेयर करते हैं. ये तस्वीरें काफी एडोरबल होती हैं.
2/6

रोहित्त रेड्डी और आरव की इस तस्वीर को अनीता हसनंदानी ने शेयर किया है. इसमें रोहित और आरव ने मैचिंग की नील टीशर्ट पहनी हुई है. रोहित की टी शर्ट पर 'कॉपी' और आरव की टीशर्ट पर 'पेस्ट' लिखा है.
3/6

इस तस्वीर में अनीता और रोहित बेटे आरव के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें आरव मायूस दिख रहे हैं जबकि अनीता उन्हें देखकर मुस्करा रही हैं.
4/6

रोहित रेड्डी बेटे के साथ सेल्फी ले रहे हैं. आरव कैमरे की ओर काफी हैरानी और बढ़ी आंखों से देख करहे हैं.
5/6

अनीता बेटे आरव के साथ खेल रही हैं. इसका वीडियो शेयर करते हुए अनीता लिखा,"मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने इस 'क्यूटी' को बनाया है."
6/6

अनीता हसंनदानी अपने बेटे को प्यार से मुस्काराते हुए देख रही हैं और आरव भी उनकी तरफ देख रहा है. वह अपने बेटे को एक अच्छा कंपैनियन बताती हैं.
Published at : 17 May 2021 07:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion