एक्सप्लोरर
Gaurav Arora संग शादी के बंधन में बंधी Anjali Barot, स्कैम 1992 में आई थीं नज़र, देखें इनकी वेडिंग एल्बम
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18235938/22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![शादी की तस्वीरें अंजलि बरोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैेंस के लिए शेयर की हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत तो लग ही रही हैं साथ ही खुश भी नज़र आ रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000737/anjali-barot-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी की तस्वीरें अंजलि बरोट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैेंस के लिए शेयर की हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत तो लग ही रही हैं साथ ही खुश भी नज़र आ रही हैं.
2/10
![अपनी जिंदगी के इस खास मौके पर अंजलि बरोट ने पिंक कलर का लहंगा चुना जिसके साथ उन्होंने हैवी मेटल की ज्वैलरी पहनी थी. इस वेडिंग आउटफिट में वो काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000717/anjali-barot-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी जिंदगी के इस खास मौके पर अंजलि बरोट ने पिंक कलर का लहंगा चुना जिसके साथ उन्होंने हैवी मेटल की ज्वैलरी पहनी थी. इस वेडिंग आउटफिट में वो काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
3/10
![वहीं बात करें उनके दूल्हे गौरव अरोड़ा की तो गौरव इस मौके पर व्हाइट शेरवानी में नज़र आए जिन्होंने अंजलि के लहंगे से मैचिंग साफा पहना हुआ था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000655/anjali-barot-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें उनके दूल्हे गौरव अरोड़ा की तो गौरव इस मौके पर व्हाइट शेरवानी में नज़र आए जिन्होंने अंजलि के लहंगे से मैचिंग साफा पहना हुआ था.
4/10
![शादी की तस्वीरों में दोनों के चेहरों पर खुशी नज़र आ रही हैं. जिसे चाहा उसे अपना बनाकर दोनों की ही खुशी का ठिकाना नहीं है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000637/anjali-barot-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी की तस्वीरों में दोनों के चेहरों पर खुशी नज़र आ रही हैं. जिसे चाहा उसे अपना बनाकर दोनों की ही खुशी का ठिकाना नहीं है.
5/10
![वहीं दूल्हे गौरव अरोड़ा ने भी बहुत ही प्यारी मेहंदी अंजलि के नाम की लगवाई. उन्होंने हथेली पर लिखवाया - मेरी प्यारी अंजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000614/anjali-barot-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं दूल्हे गौरव अरोड़ा ने भी बहुत ही प्यारी मेहंदी अंजलि के नाम की लगवाई. उन्होंने हथेली पर लिखवाया - मेरी प्यारी अंजलि
6/10
![स्कैम 1992(Scam 1992) वेब सीरीज़ फेम अंजलि बरोट(Anjali Barot) शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा(Gaurav Arora) संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी 16 फरवरी को हुई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000553/anjali-barot-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्कैम 1992(Scam 1992) वेब सीरीज़ फेम अंजलि बरोट(Anjali Barot) शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा(Gaurav Arora) संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी 16 फरवरी को हुई है.
7/10
![वहीं शादी की तस्वीरों के साथ साथ अंजलि ने अपनी मेहंदी की रस्म की फोटोज़ भी फैंस के साथ शेयर की थीं. जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था साथ ही खास दोस्तों को भी इस रस्म में इनवाइट किया गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000532/anjali-barot-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं शादी की तस्वीरों के साथ साथ अंजलि ने अपनी मेहंदी की रस्म की फोटोज़ भी फैंस के साथ शेयर की थीं. जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था साथ ही खास दोस्तों को भी इस रस्म में इनवाइट किया गया था.
8/10
![सिर्फ दुल्हन ने ही नहीं बल्कि पूरे परिवार ने मेहंदी की इस रस्म में अपनी अपनी हथेलियों पर मेहंदी लगवाई थी. दुल्हन के चारों तरफ मेहंदी से सजे हाथ. ज़रा इस तस्वीर को तो देखिए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000352/149640563_745329012782493_2871633993731529042_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ दुल्हन ने ही नहीं बल्कि पूरे परिवार ने मेहंदी की इस रस्म में अपनी अपनी हथेलियों पर मेहंदी लगवाई थी. दुल्हन के चारों तरफ मेहंदी से सजे हाथ. ज़रा इस तस्वीर को तो देखिए.
9/10
![शादी के मौके पर दुल्हन कितनी खुश है ये अंजलि के चेहरे को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. उन्होंने सभी के साथ फोटो क्लिक कीं. जिनमें वो अपने परिवार के साथ नज़र आ रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000329/150678255_185799843340768_5649444354730612706_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के मौके पर दुल्हन कितनी खुश है ये अंजलि के चेहरे को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. उन्होंने सभी के साथ फोटो क्लिक कीं. जिनमें वो अपने परिवार के साथ नज़र आ रही हैं.
10/10
![हर दुल्हन की तरह अंजलि ने भी अपने हाथों पर मेहंदी रचाई वो भी काफी खूबसूरत डिजाइन वाली. वो मेहंदी लगाने के बाद काफी खूबसूरत पोज़ देते हुए भी नज़र आई.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000211/149738821_1126749087778046_1251900586074396794_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर दुल्हन की तरह अंजलि ने भी अपने हाथों पर मेहंदी रचाई वो भी काफी खूबसूरत डिजाइन वाली. वो मेहंदी लगाने के बाद काफी खूबसूरत पोज़ देते हुए भी नज़र आई.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion