Ankita Lokhande Wedding: अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में शुरू, फैंस को याद आए 'Pavitra Rishta' के अर्चना-मानव, सुशांत की याद में डूबे फैंस
अंकिता लोखंडे जल्द ही पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग वो जल्द ही शादी कर रही हैं शादी की रस्में घर में शुरु हो चुकी है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में दोनों की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. महाराष्ट्रियन लुक में अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. लेकिन इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस को याद आ गए हैं पवित्र रिश्ता के अर्चना और मानव. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐसा क्यों है..वो ये तस्वीर देख आप अच्छे से समझ सकते हैं. साल 2009 में पवित्र रिश्ता शो की शुरुआत हुई थी जिसमें बेहद खूबसूरती से दिखाई गई अर्चना और मानव की प्रेम कहानी. (फोटो – सोशल मीडिया)
तब शो में अर्चना और मानव की शादी हुई तो ये दोनों कुछ इस लुक में नजर आए थे. अब सालों बाद जब अंकिता सच में दुल्हन बनने जा रही हैं तो वो एक बार फिर वैसे हीर अंदाज में नजर आईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
सालों पहले और सालों बाद फिर से सामने आई इस तस्वीर में कुछ बदला है तो वो नाम जो अंकिता से जुड़ने जा रहा है. कभी सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में रहीं अंकिता आज विक्की जैन की दुल्हनिया बनने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं सुशांत सिंह राजपूत भी इस दुनिया में नहीं हैं. और यही कारण है कि इन तस्वीरों को देखकर फैंस को सुशांत सिंह राजपूत याद आ रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -