एक्सप्लोरर
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा तक, ये टीवी सेलेब्स शादी के बाद पहली बार रंगेंगे होली के रंग में
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/14f520d1ef6ae5b2989f54ab365c277b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सेलेब्स होली
1/6
![होली का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों का ये त्योहार हर किसी की जिंदगी में नए रंग लेकर आता है. इस त्योहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. होली का त्योहार तब और खास हो जाता है जब आप इसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ मनाने वाले होते हैं. शादी के कपल्स की पहली होली खास होती है. ऐसे ही कई टीवी कपल्स हैं जो बीते साल और इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.आइए आपको इन्हीं टीवी कपल्स के बारे में बताते हैं जो शादी के बाद पहली बार साथ में होली मनाने जा रहे हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/0471e2a1fd2b3f8b1012564340c7bccace27b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
होली का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. रंगों का ये त्योहार हर किसी की जिंदगी में नए रंग लेकर आता है. इस त्योहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. होली का त्योहार तब और खास हो जाता है जब आप इसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ मनाने वाले होते हैं. शादी के कपल्स की पहली होली खास होती है. ऐसे ही कई टीवी कपल्स हैं जो बीते साल और इस साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध चुके हैं.आइए आपको इन्हीं टीवी कपल्स के बारे में बताते हैं जो शादी के बाद पहली बार साथ में होली मनाने जा रहे हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
2/6
![टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. करिश्मा और वरुण की शादी की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं. करिश्मा और वरुण शादी के बाद ये पहली होली साथ में मनाने वाले हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/8a7eeae34ca14b6a3cd9df14d1ffae55537e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. करिश्मा और वरुण की शादी की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं. करिश्मा और वरुण शादी के बाद ये पहली होली साथ में मनाने वाले हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
3/6
![कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या भी बीते साल शादी के बंधन में बंधी हैं. श्रद्धा ने दिल्ली में शादी की थी. उनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. श्रद्धा की ये होली स्पेशल होने वाली है. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/4fbbddd1098ed4f7743e57b9c679a5ae84dd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या भी बीते साल शादी के बंधन में बंधी हैं. श्रद्धा ने दिल्ली में शादी की थी. उनकी शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. श्रद्धा की ये होली स्पेशल होने वाली है. (फोटो-सोशल मीडिया)
4/6
![अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. अंकिता और विक्की बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. अंकिता और विक्की ने धूमधाम से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो आज भी वायरल हो रही हैं. अंकिता और विक्की भी इस साल खास अंदाज में होली मनाते नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/21e8c31db465ea300ac580634a6fd1f156948.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. अंकिता और विक्की बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. अंकिता और विक्की ने धूमधाम से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो आज भी वायरल हो रही हैं. अंकिता और विक्की भी इस साल खास अंदाज में होली मनाते नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)
5/6
![टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से गोवा में शादी की है. मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. मौनी और सूरज की ये शादी के बाद पहली होली होने वाली है. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/670b02ae0a811aed4acabea9499d0452037ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से गोवा में शादी की है. मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. मौनी और सूरज की ये शादी के बाद पहली होली होने वाली है. (फोटो-सोशल मीडिया)
6/6
![गुम हैं किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. इस शो में दोनों को ही पसंद किया गया है. नील और भट्ट बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं और इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होने वाली है. जिसे वह धूमधाम से मनाते हुए नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/85fa6bc7d4ecaeb42166ee4d38c5b26eac884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुम हैं किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे. इस शो में दोनों को ही पसंद किया गया है. नील और भट्ट बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं और इस साल दोनों की शादी के बाद पहली होली होने वाली है. जिसे वह धूमधाम से मनाते हुए नजर आएंगे. (फोटो-सोशल मीडिया)
Published at : 16 Mar 2022 07:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)