Spotted : हाथों में हाथ थामे पिया के साथ Ankita Lokhande हुईं रवाना, Nikki Tamboli को बिना मेकअप के देख फैंस रह गए हैरान
अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) हाल ही में विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ एयरपोर्ट पर मीडिया के कैमरा में कैप्चर हुईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता लोखंडे का सादगी भरा लुक फैंस को खूब पसंद आया.
पति विक्की जैन का हाथ थामे अंकिता खिलखिलाती हुई नजर आईं.
ये कपल टीवी की मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. शादी के बाद अक्सर इन दोनों को हमेशा साथ में स्पॉट किया जाता है.
तो वहीं दूसरी तरफ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी कैजुअल आउटफिट में मीडिया के कैमरा में कैप्चर हुईं.
नो मेकअप लुक में निक्की को पहली दफा देख फैंस काफी हैरान रह गए.
निक्की तंबोली अक्सर फुल मेकअप के साथ ही घर से बाहर कदम रखती है.
ऐसे में निक्की तंबोली को बिना मेकअप के देखना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -