एक्सप्लोरर
Ankita Lokhande से Yuvika Chaudhary तक, सेलेब्स जिन्होंने साबित कर दिया कि शादी की कोई उम्र नहीं

अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, युविका चौधरी, प्रिंस नरुला
1/9

समय के साथ-साथ शादी को लेकर समाज की सोच भी बदली है. अब लड़कियां पहले अपना करियर बनाना चाहती हैं और बाद में घर बसाना चाहती हैं. कई बार करियर के चक्कर में उम्र भी बढ़ जाती है. टीवी की कई ऐसी सेलेब्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में ये साबित किया है कि शादी की कोई उम्र नहीं होती, शादी तभी करनी चाहिए जब उन्हें आपका मिस्टर राइट मिले.
2/9

हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शादी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रहे विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी रचाई हैं. ये शादी काफी रॉयल रही, जिसकी तस्वीरें से फैंस का दिल जीत लिया था. अंकिता 36 साल की उम्र में दुल्हन बनीं.
3/9

एक्ट्रेस सांयतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने 37 साल की उम्र में अनुग्रह तिवारी के साथ शादी के सात फेरे लिए, सांयतनी की शादी बेहद सादगी के साथ हुई.
4/9

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने भी 37 साल की उम्र में जैद दरबार (Zaid Darbar ) के साथ शादी रचाई.
5/9

'जस्सी जैसी कोई नहीं' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने भी 37 साल की उम्र में श्याम गोपालन के साथ शादी के सात फेरे लिए.
6/9

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishawer Marchent) और सुयश राय भी एक साथ बिग बॉस में नजर आए थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया, किश्वर ने 35 साल की उम्र में सुयश से शादी की.
7/9

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की शादी को भी चार साल हो चुके हैं. मोनालिसा ने 35 साल की उम्र में विक्रांत सिंह के साथ शादी की.
8/9

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने साल 2018 में शादी की है. अपनी शादी के वक्त युविका की उम्र भी 35 साल थी.
9/9

टीवी एक्ट्रेस तन्वी कक्कड़ ने 35 साल की उम्र में आदित्य कपाड़िया के साथ शादी की. तन्वी 'मिले जब हम तुम' और 'ये इश्क हाय' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
Published at : 19 Dec 2021 09:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion