एक्सप्लोरर
Ankita Lokhande Wedding: साली की तरह Vicky Jain के साथ मस्ती करती दिखीं Kangana Ranaut, अंकिता लोखंडे की पार्टी में मचा खूब धमाल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/a2453c9eba7ec5ab0f12528c5d47a7a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
1/8
![Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेस मैन विक्की जैन के साथ आज शादी के सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले देर रात उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी शामिल हुई, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कंगना ने इस सेरेमनी में जमकर धमाल मचाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/9c940813dc1dea636b45c2457a2ec4d5b160f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेस मैन विक्की जैन के साथ आज शादी के सात फेरे लेने वाली हैं. इससे पहले देर रात उनकी संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी शामिल हुई, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कंगना ने इस सेरेमनी में जमकर धमाल मचाया.
2/8
![कंगना और अंकिता ने एक साथ फिल्म मणिकर्णिका में काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई. जिसकी झलक इस फंक्शन में भी देखी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/d462c827682542895fbb42fdee7d850f6e65c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना और अंकिता ने एक साथ फिल्म मणिकर्णिका में काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई. जिसकी झलक इस फंक्शन में भी देखी गई.
3/8
![कंगना इस शादी में पर्पल कलर का हेवी लहंगा पहनकर पहुंची थी, जिसके साथ उन्होंने माथे पर मांग टीका, गले में भारी चोकर हार पहना था जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं अंकिता ब्लू एक सिल्वर कलर के हेवी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/48cc0e3b537789ccfdcc3077bfb7fbafe05eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना इस शादी में पर्पल कलर का हेवी लहंगा पहनकर पहुंची थी, जिसके साथ उन्होंने माथे पर मांग टीका, गले में भारी चोकर हार पहना था जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं अंकिता ब्लू एक सिल्वर कलर के हेवी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
4/8
![कंगना और अंकिता की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. उन्होंने अंकिता के साथ काफी टाइम बिताया और वो विक्की जैन के साथ भी बात करते हुए नजर आईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/07061d536dd508dfabae0e53623355da5562f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना और अंकिता की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. उन्होंने अंकिता के साथ काफी टाइम बिताया और वो विक्की जैन के साथ भी बात करते हुए नजर आईं
5/8
![कंगना ने अंकिता और विक्की के साथ जमकर मस्ती की, और संगीत सेरेमनी पर जमकर डांस किया. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/6e5c16f7601f4048bf7979ec0475765977e2b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना ने अंकिता और विक्की के साथ जमकर मस्ती की, और संगीत सेरेमनी पर जमकर डांस किया. तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
6/8
![कंगना ने अंकिता को अपने गले भी लगाया और उन्हें शादी की बधाई दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/93d3f0ff45bee52652a8ea86ec2909f601c27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना ने अंकिता को अपने गले भी लगाया और उन्हें शादी की बधाई दी.
7/8
![इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था, 'वॉरियर क्वीन'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/22e44ee174385c6b68a10dcbce3e83691ebc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी और लिखा था, 'वॉरियर क्वीन'
8/8
![हालांकि इसके साथ ही दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वो अंकिता की शादी में जा रही हैं. उन्होंने लिखा, 'प्यार बढ़ाइए..वॉर नहीं, आज मेरे यार की शादी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/9180fe1281545be33547da6bfc2f43316d015.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इसके साथ ही दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वो अंकिता की शादी में जा रही हैं. उन्होंने लिखा, 'प्यार बढ़ाइए..वॉर नहीं, आज मेरे यार की शादी है'
Published at : 14 Dec 2021 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)