एक्सप्लोरर
Stars Who Got Robbed: अन्नू कपूर ही नहीं, हाई सिक्योरिटी में रहने वाले इन बॉलीवुड सितारों के साथ भी हो चुकी है लूटपाट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/85fde757d655b084e8b89cac3c875b65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सितारों के साथ हुई लूटपाट
1/7
![बॉलीवुड सितारों के पास नाम और शोहरत जरूर है, लेकिन कई बार यह उनके लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती है. यह सितारे कहने को तो हाई सिक्योरिटी में रहते हैं, जहां परिंदा भी पर न मार सके, लेकिन इसके बावजूद इनके घर चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/e553095db771386ee88eedaa6f0680063d82b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सितारों के पास नाम और शोहरत जरूर है, लेकिन कई बार यह उनके लिए मुसीबत का सबब भी बन जाती है. यह सितारे कहने को तो हाई सिक्योरिटी में रहते हैं, जहां परिंदा भी पर न मार सके, लेकिन इसके बावजूद इनके घर चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे..
2/7
![हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ फ्रांस में लूटपाट हो गई है. किसी ने उनका बैग छीन लिया है, जिसमें आई-पैड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल के साथ-साथ कुछ रुपये भी थे. उन्होंने इस पूरे मामले को जगजाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/b6b4ff7790306c8b53db0d62e6ddf87b3ee53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ फ्रांस में लूटपाट हो गई है. किसी ने उनका बैग छीन लिया है, जिसमें आई-पैड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल के साथ-साथ कुछ रुपये भी थे. उन्होंने इस पूरे मामले को जगजाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.
3/7
![अन्नू कपूर के बाद हाल ही में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी ऐसा ही एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि यूरोप ट्रिप के दौरान उनके कार्ड्स और कैश चोरी हो गए थे. उनकी हालत तो उसके बाद ये हो गई थी कि होटल लौटने तक के पैसे नहीं बचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/31da8550f6d95257fbf60c699b8c64ed72685.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अन्नू कपूर के बाद हाल ही में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी ऐसा ही एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि यूरोप ट्रिप के दौरान उनके कार्ड्स और कैश चोरी हो गए थे. उनकी हालत तो उसके बाद ये हो गई थी कि होटल लौटने तक के पैसे नहीं बचे थे.
4/7
![कुछ साल पहले अजय (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) नें अपने घर में घरेलू सफाईकर्मियों से साफ-सफाई करवाई थी, तब 5 लाख रुपयों की कीमत वाली काजोल की लगभग 14 सोने की चूड़ियां घर से गायब हो गई थीं. बाद में छानबीन करने पर घर में काम करने वाली गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे का नाम आया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/6f481d7b3f8d3c961afbcb4fb92d85cdb9190.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ साल पहले अजय (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) नें अपने घर में घरेलू सफाईकर्मियों से साफ-सफाई करवाई थी, तब 5 लाख रुपयों की कीमत वाली काजोल की लगभग 14 सोने की चूड़ियां घर से गायब हो गई थीं. बाद में छानबीन करने पर घर में काम करने वाली गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे का नाम आया था.
5/7
![सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक कीमती हीरों का हार उनके घर से ही चोरी हो गया था जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये थी. पुलिस में शिकायत लिखवाते हुए उन्होंने बताया था कि आखिरी बार उन्होंने एक पार्टी में उस हार को पहना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/eb0bc6b68e6e953f8113aa9f2c71d36d25b36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक कीमती हीरों का हार उनके घर से ही चोरी हो गया था जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये थी. पुलिस में शिकायत लिखवाते हुए उन्होंने बताया था कि आखिरी बार उन्होंने एक पार्टी में उस हार को पहना था.
6/7
![कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर में भी चोरी हो चुकी है. उनके घर से एक महंगा म्यूजिक सिस्टम और आईपॉड गायब हो चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/6b01b4841926327c3d6f3e5c0d9802eb996de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर में भी चोरी हो चुकी है. उनके घर से एक महंगा म्यूजिक सिस्टम और आईपॉड गायब हो चुका है.
7/7
![ग्रीस हॉलीडे के दौरान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जब एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो चोरों ने उनका सारा सामान चुरा लिया था और उनके पास कुछ नहीं छोड़ा था. सुष्मिता भारत सिर्फ अपने कपड़ों के साथ वापस लौटी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/4cc4c83888f22ae430244e13379f8454178db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रीस हॉलीडे के दौरान एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जब एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो चोरों ने उनका सारा सामान चुरा लिया था और उनके पास कुछ नहीं छोड़ा था. सुष्मिता भारत सिर्फ अपने कपड़ों के साथ वापस लौटी थीं.
Published at : 26 Jun 2022 08:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)