दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है Antilia House, जानें 27 में से कौन से फ्लोर पर रहता है Mukesh Ambani का परिवार
सपनों की नगरिया मुंबई के सबसे महंगे इलाके में बना मुकेश अंबानी का आशियाना एंटीलिया(Antilia) दुनिया के सात अजूबों में भले ही शामिल न हो लेकिन ये किसी अजूबे से कम भी नहीं है.27 मंजिला इस इमारत को बनाने में कुल लागत 11 हज़ार करोड़ रुपए आई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2012 में अंबानी परिवार(Ambani Family) यहां पर शिफ्ट हुआ था. मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) अपनी मां कोकिला बेन, पत्नी नीता अंबानी(Nita Ambani), बेटे आकाश और अनंत व बड़ी बहू श्लोका के साथ यहां रहते हैं. इस घर का एटिलिया नाम क्यों रखा गया है इसके पीछे भी दिलचस्प कारण है. दरअसल, एंटीलिया एक द्वीप का नाम है उसी पर इसका नाम रखा गया है.
इसके निर्माण का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी Leighton Contractors को दिया गया था. जिसने यूएस आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर ये अजूबा भवन तैयार किया. जिसे देखकर सांसे अटक जाती है.
27 मंजिल की इस इमारत को कुदरत की मार से बचाने के लिए भी कई इंतज़ाम किए गए हैं. कहा जाता है कि ये बिल्डिंग 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकती है. इस पैमाने पर आने वाला भूकंप भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा.
मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) का एंटीलिया हाउस(Antilia House) दुनिया का दूसरा और भारत का पहला सबसे महंगा घर है. जो 40000 स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है. पहले नंबर पर ब्रिटिश महारानी का घर यानि कि बकिंघम पैलेस है. और इसके बाद एंटीलिया का ही नंबर है.
अंबानी परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता है. जहां हर सुविधा मौजूद है. ये 6 मंजिल अंबानी परिवार की हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं. और यहां पर बाहरी लोगों की दखलअंदाजी बिल्कुल नहीं होती. इस बिल्डिंग का निर्माण 2006 में बनना शुरु हुआ था.
भले ही एंटीलिया हाउस 27 मंजिल का हो लेकिन इसकी ऊंचाई 60 फ्लोर जितनी है. क्योंकि इसकी छतों को काफी ऊंचा बनाया गया है. अंबानी परिवार का हर खास फंक्शन इसी घर में धूमधाम से होता है.
इस आलीशान घर की छत पर तीन प्राइवेट हैलीपैड और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी है. मुकेश अंबानी मुंबई से बाहर जाने के लिए इन्ही हैलीपैड और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. इस बिल्डिंग में 168 कार का गैराज, बॉलरूम, एक थियेटर जिसमें एक साथ 50 लोग बैठ सकते हैं, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ सेंटर, जैसी हर सुविधा मौजूद है वो भी हाई टेक टेक्नोलॉजी के साथ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -