Anupama की Rupali Ganguly शादी और बच्चे के बाद होना चाहती थीं सेटल, प्रेग्नेंसी की कॉम्प्लीकेशन्स की वजह से हो गया था बुरा हाल
अनुपमा बन लोगों का दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली रियल लाइफ में भी कहीं ना कहीं अपने कैरेक्टर अनुपमा से जरूर ही कनेक्ट करती हैं. कई बार अपने इंटरव्यू में रुपाली गांगुली इस बात को जाहिर भी कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमालूम हो रुपाली गांगुली अनुपमा से पहले साराभाई वर्सेस साराभाई में मोनिषा साराभाई और काव्यांजलि में मोना मित्तर की भूमिका निभा चुकी हैं. ऐसे में देखा जाए तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से रुपाली का बहुत ही पुराना नाता है.
रुपाली गांगुली जाने-माने डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं. रुपाली के पिता इस इंडस्ट्री में पहले से ही थे ऐसे में एक्ट्रेस का बचपन से ही एक्टिंग में इंट्रेस्ट रहा.बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर रुपाली गांगुली ने अपने पिता की फिल्म बलिदान से ही करियर की शुरुआत की थी.
बतौर लीड एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के संग रुपाली गांगुली ने फिल्म अंगारा से अपने करियर की शुरुआत की थी.उसके बाद साल 2002 में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में सुकन्या से कदम रखा था.
रुपाली उसके बाद दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी...तेरी मेरी कहानी, संजीवनी, साराभाई वर्सेस साराभाई, काव्यांजलि, येस बॉस, बा बहू और बेबी, कहानी घर-घर की, सपना बाबुल का...बिदाई, परवरिश और अब अनुपमा में दिखाई दे रही हैं.
इसके अलावा रुपाली गांगुली बिग बॉस 1 में भी दिखाई दी थीं. छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली रुपाली का मकसद सिर्फ शादी करके सेटल होना था. रुपाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी करना और बच्चा पैदा करना मेरा एम्बिशन था.
प्रेग्नेंसी के दौरान रुपाली कई कॉम्पलीकेशन्स से गुजर चुकी हैं. कई बार उन्होंने कहा कि उनके बेटे का जन्म होना उसके लिए किसी जादू से बिल्कुल भी कम नहीं था. डिलीवरी के बाद रुपाली का वजन बढ़ चुका था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ गई थी.
रुपाली गांगुली ने कहा कि मेरी बॉडी पूरी तरह से बदल गई थी और खुद को मैं ऐसे नहीं देख पाती थी. घर से बाहर मैं नहीं निकला करती थी क्योंकि ये सोचा करती थी कि लोग क्या कहेंगे.हालांकि आपको बता दें कि अनुपमा के लिए रुपाली मेकर्स की पहली च्वाइस नहीं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -