Anupamaa Star Cast Fees: एक एपिसोड की इतनी फीस लेती हैं अनुपमा, वनराज-अनुज की करोड़ों की कमाई उड़ा देगी आपके होश
अनुपमा से लंबे समय बाद टीवी पर लौटी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने धमाकेदार एंट्री की है. यह शो पूरी तरह से एक ऐसी महिला के जीवन को दिखाता है जिसके सिर पर पारिवारिक जिम्मेदारियां हैं. रुपाली की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त कहानी के दम पर ये शो टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. इस शो में बहुत से स्टार्स को पॉपुलैरिटी दिलाई है. पर क्या आप अनुपमा की एक दिन की कमाई जानते हैं? नहीं तो आइए नजर डालते हैं रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और अन्य सहित अनुपमा के कलाकारों की कुल संपत्ति पर-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवनराज के दुश्मन और अनुपमा की जान अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) इस शो करोड़ों लोगों के फेवरेट एक्टर बन गए हैं. आज लोग उन्हें अनुज के नाम से ही जानते हैं. अनुपमा शो में उनकी फीस बस रुपाली गांगुली से ही थोड़ी कम है.
अभिनेत्री मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को अनुपमा शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. वह शो में अनुपमा की सौतन काव्या का किरदार निभा रही हैं. काव्या के रोल में मदालसा कमाल की लगती हैं. कथित तौर पर मदालसा की ने वर्थ 14-20 करोड़ है. प्रति एपिसोड मदालसा करीब 30,000 फीस चार्ज करती हैं.
अभिनेता आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra) शो में परितोष शाह की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें शो तोषू के नाम से बुलाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 7-10 करोड़ है. अनुपमा में आशीष एक एपिसोड की करीब 33,000 फीस लेते हैं.
अभिनेत्री निधि शाह (Nidhi Shah) शो में किंजल के किरदार में नजर आती हैं, उन्हें प्यार से सब किंजू बेबी बुलाते हैं. किंजल ने दमदार अभिनय किया है, अनुपमा शो में निधि शाह प्रति एपिसोड 32,000 फीस लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि की कुल संपत्ति 7-10 करोड़ रुपये है.
अनुपमा में वनराज शाह के रोल में नजर आ रहे हैंडसम हंक अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की कुल संपत्ति 21-25 करोड़ बताई गई है. सुधांशु एक एपिसोड की फीस 50,000 है. वनराज के रोल में सुधांशु ने बेहतरीन काम किया है.
अनुपमा जैसे सुपरहिट टीवी शो में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) कथित तौर पर, अभिनेत्री की कुल संपत्ति 21-25 करोड़ बताई गई है. अनुपमा एक एपिसोड के करीब 60,000 रुपये चार्ज करती हैं. ये उनकी एक दिन की कमाई है.
अभिनेत्री मुस्कान बामने (Mushkan Bamane) शो में अनुपमा की बेटी पाखी शाह की भूमिका निभा रही हैं. कथित तौर पर मुस्कान की कुल संपत्ति 3-5 करोड़ है. इस उम्र में भी वह कमाल का काम कर रही हैं और जबरदस्त पैसा छाप रही हैं. अनुपमा शो के लिए मुस्कान एक एपिसोड की करीब 27,000 फीस लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -