एक्सप्लोरर
Bollywood Directors Who Are Siblings: फरहान अख्तर से फराह खान तक, आपस में भाई/बहन हैं ये डायरेक्टर्स
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/eaf39c79f5326ccc238345d71ac3b569_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरहान अख्तर, जोया अख्तर, फराह खान, साजिद खान
1/5
![कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जो आपस में पति-पत्नी या पिता-पुत्र हैं. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी है जो आपस में भाई बहन हैं. आइए डालते है बॉलीवुड के उन चर्चित भाई-बहनों पर एक नजर जो डायरेक्टर बन चुके हैं:](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/c6d24eaa8d261f08d1f2f1d8adfa02f6b0991.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जो आपस में पति-पत्नी या पिता-पुत्र हैं. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी है जो आपस में भाई बहन हैं. आइए डालते है बॉलीवुड के उन चर्चित भाई-बहनों पर एक नजर जो डायरेक्टर बन चुके हैं:
2/5
![शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर को डायरेक्ट कर के अब्बास और मस्तान बहुत पॉपुलर हुए थे. अब्बास और मस्तान ने खिलाड़ी और रेस जैसी सफल फिल्मों का भी निर्देशन किया है. अब्बास मस्तान दोनों भाई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/c63bef7a02d3957983259e5ae50cda4d97978.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर को डायरेक्ट कर के अब्बास और मस्तान बहुत पॉपुलर हुए थे. अब्बास और मस्तान ने खिलाड़ी और रेस जैसी सफल फिल्मों का भी निर्देशन किया है. अब्बास मस्तान दोनों भाई हैं.
3/5
![कोरियोग्राफर फराह खान भी डायरेक्टर बन चुकी हैं. फराह ने शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और मैं हूं ना डायरेक्ट किया था. फराह खान के डायरेक्टर भाई हैं साजिद खान. साजिद ने हाउसफुल और हमशकल्स जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/a0d39a669e71114b1fecfdb40d37ccad80b91.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोरियोग्राफर फराह खान भी डायरेक्टर बन चुकी हैं. फराह ने शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर और मैं हूं ना डायरेक्ट किया था. फराह खान के डायरेक्टर भाई हैं साजिद खान. साजिद ने हाउसफुल और हमशकल्स जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.
4/5
![दिल चाहता है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले फरहान अख्तर जोया अख्तर के भाई हैं. जोया ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी सफल फिल्म का निर्माण किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/2379f32412c9e23627097b774a5fbb3382dc6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल चाहता है जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले फरहान अख्तर जोया अख्तर के भाई हैं. जोया ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी सफल फिल्म का निर्माण किया है.
5/5
![अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. वह टॉप के डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. अभिनव कश्यप जिन्होंने सलमान खान की दबंग डायरेक्ट की थी वह अनुराग के भाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/6496afc15b2595503ef3a60cc08d2aeaab13b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है. वह टॉप के डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं. अभिनव कश्यप जिन्होंने सलमान खान की दबंग डायरेक्ट की थी वह अनुराग के भाई है.
Published at : 13 Dec 2021 08:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)