In Pics: मंगलसूत्र नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा गले में हमेशा पहनती है ये नेकलेस, विराट नहीं बल्कि इस शख्स ने किया है गिफ्ट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मोस्ट एडोरेबल कपल है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कुछ वक्त से आपने नोटिस किया होगा कि अनुष्का अक्सर एक स्पेशल नेकलेस पहने दिखती हैं. ये नेकलेस कितना खास है इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि वॉग इंडिया मैगजीन के शूट पर भी उन्होंने इसको केरी किया है. खास दोस्त ने दिया है गिफ्ट अनुष्का का ये स्पेशल नेकलेस उन्हें खास दोस्त ने बेहद खास मौके पर दिया है. उस दोस्त का नाम हैं सब्यसांची. जी हां मशहूर ड्रेस डिजायनर सब्यसांची, जिन्होंने उनकी शादी का लहंगा भी डिजायन किया था. सब्यसांची ने अनुष्का की प्रेगनेंसी के वक्त ये गिफ्ट दिया था. और कपल को अपनी तरफ से बधाई दी थी. इस नेकलेस में A और V के अलावा कुछ रुबी और महंगे स्टोन्स लगे हुए हैं. जो इस बेहद स्टाइलिश बनाते हैं.
वॉग मैगजीन के फ्रंट पेज पर दिखा नेकलेस दिसंबर 2020 में अनुष्का ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वॉग इंडिया मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था. ये फोटो मैगजीन के फ्रंट पेज पर छपी थी. इसमें भी सब्यसांची का गिफ्टेड नेकलेस देखा जा सकता है.
ब्लू ड्रेस पर दिखा अनुष्का का लकी नेकलेस जून के आखिर में अनुष्का ने प्रेगनेंसी के दौरान पहली फेवरेट ड्रेसिस को चैरिटी के लिए ऑनलाइन सेल पर दिया था. इस वक्त भी ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली शर्ट के साथ नेकलेस साफ देखा जा सकता है.
इसी तरह अनुष्का विराट की एक और पिक्चर में ये नेकलेस देखा जा सकता है जहां एक रेस्टोरेंट में अनुष्का बिस्किट खा रही है और विराट कॉफी पी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -