Virat Kohli-Anushka Sharma ने देर रात बेटी के साथ मनाई चौथी वेडिंग एनिवर्सरी, मम्मी अनुष्का के गाल खींचते Vamika की अब तक की सबसे क्यूट Photo आई सामने
Virat Kohli Anushka Sharma Wedding Anniversary Celebration: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शनिवार 11 दिसंबर को अपनी शादी के चौथी एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन की एक इनसाइड तस्वीर अनुष्का शर्मा ने फैंस के साथ शेयर की है. इसके साथ ही पावर कपल ने एक दूसरे के साथ हसीन पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए खास अंदाज में बधाईयां दी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिनर नाइट की ये तस्वीर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है. डिनर टेबल की ये सजावट देखने के बाद साफ है कि दोनों के एक दूसरे के साथ काफी शानदार सेलिब्रेशन किया है.
इसके साथ ही विराट कोहली ने वामिका की अब तक की सबसे क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का का एनिवर्सरी विश किया है. विराट की ये फैमिली फोटो काफी पसंद की जा रही है. तस्वीर में वामिका मम्मी अनुष्का के गाल टच करती दिखाई दे रही हैं.
इसके साथ ही विराट अनुष्का ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे को विश किया है और हसीन यादे ताजा की हैं.
विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. ये जोड़ी शादी से पहले ही फैंस के बीच खासा लोकप्रिया रही है.
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के संग मस्ती से भरी फोटोज शेयर की है. अनुष्का ने विराट कोहली के लिए कैप्शन में प्यार भरी बात भी लिखी है.
अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'बाहर निकलने का कोई आसान रास्ता नहीं है. घर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं है. यह तुम्हारा फेवरेट गाना और तुमने इन्हीं शब्दों के हिसाब से जिंदगी को जिया है. यह शब्द हर चीज के बारे में सही हैं. रिश्तों के बारे में भी.'
अनुष्का कैप्शन में लिखती हैं, इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है. जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया. बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं. तुमसे ज्यादा सिक्योर आदमी को मैं नहीं जानती हूं.
अनुष्का का क्रेजी फोटोज संग कैप्शन, 'जैसा मैंने पहले कहा था वो लोग सौभाग्यशाली हैं जो तुम्हें सही से जानते हैं. तुम्हारी कामयाबी के पीछे की आत्मा को पहचानते हैं...काश हम कभी मस्ती करना बंद ना करें, मुझे हमारी यही बात पसंद है.'
विराट कोहली ने अनुष्का का प्यार भरा कैप्शन और फोटोज देखने के बाद कमेंट किया कि 'तुम मेरी दुनिया हो.'
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर उनके फैंस समेत कई सेलिब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद शादी का फैसला लिया था. 2017 में इटली में करीबी दोस्तों और परिवार के सामने विराट-अनुष्का ने सात फेरे लिए थे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. अनुष्का और विराट ने वामिका को फिलहाल सोशल मीडिया और पैप्स से दूर रखना पसंद करते हैं.
अनुष्का और विराट कोहली की शादी की सालगिरह पर फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने मेहंदी सेरेमनी की ये फनी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -