एक्सप्लोरर
कोई 6500 करोड़ तो कोई 3300 करोड़, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पति हैं इतनी संपत्ति के मालिक
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/d4d2a1b8652bf31e84701e3f8daafd55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा,सोनम कपूर, आनंद आहूजा
1/5
![बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं जिनके हसबैंड सुपररिच हैं. इन एक्ट्रेसेस के पति ज्यादातर बिजनेसमैन हैं और उनका करोड़ों का कारोबार है. आइए नज़र डालते हैं कि किस एक्ट्रेस के पति के पास कितनी दौलत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/26f5a08f9510acc5fdf3f89b3d0f652b5924e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं जिनके हसबैंड सुपररिच हैं. इन एक्ट्रेसेस के पति ज्यादातर बिजनेसमैन हैं और उनका करोड़ों का कारोबार है. आइए नज़र डालते हैं कि किस एक्ट्रेस के पति के पास कितनी दौलत है.
2/5
![सोनम कपूर: बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. आनंद बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. उनकी शूज और गारमेंट्स की दो कंपनियां हैं जिसके नाम Bhane और VegNonVeg हैं. आनंद अपना कारोबार लंदन से रन करते हैं और शादी के बाद सोनम भी उनके पास वहीं शिफ्ट हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आनंद की कुल संपत्ति तकरीबन 4733 करोड़ रुपये की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/db6e19faf3746f1b3900d34f56e73057c8e0e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर: बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. आनंद बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. उनकी शूज और गारमेंट्स की दो कंपनियां हैं जिसके नाम Bhane और VegNonVeg हैं. आनंद अपना कारोबार लंदन से रन करते हैं और शादी के बाद सोनम भी उनके पास वहीं शिफ्ट हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आनंद की कुल संपत्ति तकरीबन 4733 करोड़ रुपये की है.
3/5
![विद्या बालन: जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के हेड और जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है.सिद्धार्थ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल सम्पत्ति तकरीबन 3300 करोड़ रूपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/b68d291417bd22fc05df1409c0aa91773565d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन: जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के हेड और जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है.सिद्धार्थ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल सम्पत्ति तकरीबन 3300 करोड़ रूपये है.
4/5
![रानी मुखर्जी: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की शादी जाने-माने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल, 2014 को हुई थी. पिता के स्वर्गवास के बाद आदित्य प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के मालिक बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य की कुल सम्पत्ति 6500 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/f5e41b4992f2c2773ea8b01cb93337e48f5cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानी मुखर्जी: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की शादी जाने-माने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल, 2014 को हुई थी. पिता के स्वर्गवास के बाद आदित्य प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के मालिक बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य की कुल सम्पत्ति 6500 करोड़ रुपये है.
5/5
![आयेशा टाकिया: वांटेड गर्ल के नाम से मशहूर आयेशा टाकिया ने बिजनेस मैन फरहान आजमी से शादी की है. फरहान मुंबई में रेस्त्रां के ओनर हैं. उनके पिता समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान की नेटवर्थ 70 करोड़ के आसपास है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/744b26bededd52972e713467266d38ece236d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयेशा टाकिया: वांटेड गर्ल के नाम से मशहूर आयेशा टाकिया ने बिजनेस मैन फरहान आजमी से शादी की है. फरहान मुंबई में रेस्त्रां के ओनर हैं. उनके पिता समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान की नेटवर्थ 70 करोड़ के आसपास है.
Published at : 28 Aug 2021 06:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion