जिम के अलावा आखिर कहां वक्त गुज़ारना पसंद करती हैं Malaika Arora, दिया था ये दिलचस्प जवाब
मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) फिल्मों में न के बराबर नज़र आती हैं. इक्का दुक्का फिल्म में सिर्फ कोई डांस परफॉर्मेंस में नज़र आने वालीं मलाइका फिर भी हर रोज़ ख़बरों में बनी ही रहती हैं. अब ये कमाल कैसे हो रहा है ये तो मलाइका ही जाने. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमलाइका के बारे में कुछ फेमस है तो वो है उनका जिम लुक. उन्हें सबसे ज्यादा जिम या योगा सेंटर जाते हुए ही स्पॉट किया जाता है. वहीं एक बार इंटरव्यू में जब मलाइका से पूछा गया कि अगर जिम में न हो तो मलाइका कहां होंगी? तो इसका काफी मज़ेदार जवाब एक्ट्रेस ने दिया था. (Photo Credit - Instagram)
एक्ट्रेस ने बताया था कि अगर वो जिम में नहीं हैं तो वो पक्का किचन में हो सकती हैं. वहीं फैंस को ये जवाब सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन आपको बता दें कि मलाइका को खाना बनाना और यमी खाने को खाना दोनों ही बेहद पसंद है.(Photo Credit - Instagram)
मलाइका की एक खास बात ये है कि वो इंटरव्यू में बिना किसी हिचक के हर सवाल का जवाब बखूबी देती हैं. चाहे बात अरबाज़ खान के साथ डिवोर्स की हो या अर्जुन कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप की. मलाइका ने हर बात पर बोल्ड जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. (Photo Credit - Instagram)
लॉकडाउन के दौरान मलाइका ने किचन में सबसे ज्यादा समय बिताया. वो कई बार लज़ीज पकवान बनाती नजर आईं और उन्होंने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर भी की थीं. (Photo Credit - Instagram)
मलाइका उन लोगों में से हैं जो अपनी जिंदगी को खुश रहकर बिताना चाहती हैं और उसके लिए उन्हें जो सही लगता है वो करती हैं और दुनिया के नेगेटिव कमेंट की उन्हें कोई परवाह नहीं. (Photo Credit - Instagram)
मलाइका ने बेसन के लड्डू से लेकर वॉलनट केक और बनाना आइसक्रीम तक सब कुछ ट्राई किया था और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर क्वारंटीन में वक्त घर पर ही बिताने का संदेश दिया था. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -