Bigg Boss ने बना दी जोड़ी: Rahul-Disha ही नहीं, बिग बॉस में इन सितारों का प्यार भी चढ़ा परवान, किसी ने की शादी तो कोई कर रहा डेटिंग
टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस अक्सर सेलेब्स की बुरी और गलत छवि सामने लाता है, लेकिन कई सितारों के लिए ये शो बहुत ही लकी रहा हैं. क्योंकि इस शो में उन्हें वो शख्स मिला है जिसके साथ वो अपनी पूरा लाइफ स्पेंड करना चाहते हैं. चलिए डालते हैं इन सितारों पर एक नजर.......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएजाज खान-पवित्रा पुनिया – बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले एजाज खान और पवित्रा पुनिया को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
प्रिंस नरूला-युविका चौधरी - ये दोनों को भी बिग बॉस के नौवें सीजन में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. फिर शो खत्म होने के बाद दोनों ने डेट करने के बाद शादी कर ली.
सुयश राय-किश्वर मर्चेंट - दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 के सेट पर हुई थी और प्यार में पड़ने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. अब जल्द ही दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
विक्रांत सिंह राजपूत-मोनालिसा - शो के दौरान मोनालिसा और मनु पंजाबी के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. लेकिन मोनालिसा ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया. और फिर उन्होंने शो अपने मंगेतर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी.
कीथ सिकेरा-रोशेल राव – ये दोनों शो में एंट्री लेने से पहले ही डेटिंग कर रहे थे, लेकिन शो में उनका प्यार और रिश्ता और भी मजबूत बना.
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना - बिग बॉस 13 की ये जोड़ी दर्शकों की फेवरेट थी. दोनों की कमेस्ट्री भी जबरदस्त थी.
पुनीश शर्मा-बंदगी कालरा - इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री बिग बॉस 11 की हाइलाइट थी.
राहुल वैद्य-दिशा परमार - बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य को दिशा परमार के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ. और फिर उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं.
अली गोनी-जैस्मीन भसीन - अली गोनी भी बीबी के सीजन 14 में दिखाई दिए थे. शो में वो अपनी दोस्त जैस्मीन भसीन को सपोर्ट करने आए थे. लेकिन फिर शो की जर्नी में दोनों को प्यार हो गया. कई बार दोनों को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखा गया था.
अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक – बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना और अभिनव ने खुलासा किया था कि वे दोनों तलाक लेने की सोच रहे थे, लेकिन इस शो ने उनको प्यार को फिर से मजबूत बना दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -