सोहा के अलावा Kareena Kapoor की हैं एक और ननद, लाइमलाइट से रहती हैं दूर, पटौदी विरासत का रखती हैं पूरा हिसाब
लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि लाइमलाइट से दूर रहकर सबा कितनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों को अंजाम दे रही हैं. सबसे बड़ी जिम्मेदारी है पटौदी परिवार की विरासत का रख-रखाव और हिसाब किताब. (Photo Credit - instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो नाम है सबा अली खान. यानि नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर की दूसरी बेटी सबा जो उम्र में सैफ से छोटी हैं और सोहा से बड़ीं. यानि मंझली. सबा लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं यही कारण है कि उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी कम सुनाई देता है. (Photo Credit - instagram)
हां लेकिन सबा सोशल मीडिया पर खुद काफी एक्टिव हैं और परिवार के सदस्यों के साथ अपनी खास तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. सारा से लेकर तैमूर और इनाया खेमू तक ...सभी से सबा इंट्रेक्शन करती हैं और सभी उन्हें खूब प्यार भी करते हैं. (Photo Credit - instagram)
औकाफ ए शाही एक संस्था है जिसका गठन भोपाल के तत्कालीन नवाब ने किया था. नवाब पटौदी के बाद इसकी मुखिया सबा को ही चुना गया वो काफी सालों से ये जिम्मेदारी काफी अच्छे से संभाल रही हैं. (Photo Credit - instagram)
वहीं पटौदी परिवार की विरासत का ख्याल रखने के साथ साथ सबा बेहतरीन ज्वैलरी ड़िजाइनर भी हैं. और अपने परिवार के काफी क्लोज़ हैं लेकिन अपनी जिंदगी को वो काफी निजी और खुद तक ही सीमित रखती हैं.
जी हां….नवाब पटौदी के गुज़र जाने के बाद वो सबा ही हैं जो पटौदियों की विरासत को संभाले हुए हैं और प्रोपर्टी की पाई पाई का हिसाब रखती हैं. करीना कपूर की ये बड़ी ननद सबा औकाफ ए शाही की मुखिया हैं और इंडस्ट्री की चका चौंध से कोसों दूर रहती हैं. (Photo Credit - instagram)
जब भी पटौदी परिवार की बात हो तो कुछ नाम अक्सर सुनाई देते हैं जैसे - सोहा अली खान, सैफ अली खान, तैमूर, सारा अली खान, इब्राहिम, शर्मिला टैगोर, करीना कपूर. लेकिन एक और नाम इस परिवार से जुड़ा जो बहुत ही कम या फिर यूं कहें कि ना के बराबर सुनाई देता है. और वो नाम इस परिवार के लिए कितना खास है वो आज हम आपको बताएंगे. (Photo Credit - instagram)
फैमिली फंक्शन्स में सबा को कई बार स्पॉट किया गया है लेकिन वो मीडिया इंट्रेक्शन से हर बार बचती रहती है यही कारण है कि मीडिया में उनके फोटोज़ काफी कम ही आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -