एक्सप्लोरर
Apurva Agnihotri से लेकर Vivek Mushran तक, बॉलीवुड में फ्लॉप करियर के बाद टीवी सीरियल्स में काम करने लगे यह स्टार्स

अपूर्व अग्निहोत्री, विवेक मुश्रान
1/5

सभी एक्टर्स का यह ड्रीम होता है कि वो बड़े पर्दे पर नज़र आएं. हालांकि, किस्मत सबका साथ नहीं देती, यही वजह है कि कुछ एक्टर्स तो बड़े पर्दे पर चमक जाते हैं लेकिन कुछ को छोटे पर्दे से ही संतोष करना पड़ता है. आज हम जिन स्टार्स की बात करेंगे वो फिल्मों में नज़र आ चुके हैं लेकिन बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद इन स्टार्स ने छोटे पर्दे का रुख कर लिया था.
2/5

विवेक मुश्रान : फिल्म सौदागर से रातों रात स्टार बने विवेक का सिक्का भी बॉलीवुड में ज्यादा दिन नहीं चला. इसके बाद एक्टर को छोटे पर्दे का रुख करना पड़ा. आपको बता दें कि विवेक इसके बाद टीवी सीरियल्स, मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो,सोन परी, निशा और उसके कजंस आदि में नज़र आए थे.
3/5

अपूर्व अग्निहोत्री : फिल्म परदेस में नज़र आ चुके एक्टर अपूर्व की किस्मत उन्हें छोटे पर्दे तक ले आई. दरअसल, फिल्म परदेस के बाद अपूर्व ने लाख कोशिशें की लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. इसके बाद एक्टर ने छोटे पर्दे का रुख किया, अपूर्व टीवी सीरियल अनुपमा, बेपनाह, जस्सी जैसा कोई नहीं, राधा की बेटियां आदि में नज़र आ चुके हैं.
4/5

वत्सल सेठ : फिल्म ‘टार्जन : द वंडर कार’ में नज़र आए वत्सल सेठ भी समय के साथ छोटे पर्दे पर शिफ्ट हो गए थे. वत्सल टीवी सीरियल एक हसीना थी और ये रिश्ते हैं प्यार के में नज़र आ चुके हैं.
5/5

नकुल मेहता : एक्टर नकुल मेहता ने फिल्म ‘हाल ऐ दिल’ में काम किया था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद नकुल ने बिना समय गंवाए टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया. आपको बता दें कि टीवी सीरियल इश्कबाज़ और प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा में नकुल के काम को आज तक याद किया जाता है.
Published at : 15 Jul 2021 09:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement
