एक्सप्लोरर
Arbaaz Khan-Malaika Arora से लेकर Saif Ali Khan-Amrita Singh तक,13 से लेकर 19 साल तक साथ रहने के बाद इन जोड़ियों का हो गया तलाक
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/3943b447d7f1f48a2bfa83e92ba6198f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरबाज़ खान, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, अमृता सिंह
1/5
![फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियां बनते और टूटते समय खूब सुर्खियां बनती हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे चर्चित चेहरों के बारे में बताएंगे जिनकी शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं, यह जोड़ियां एक दशक से ज्यादा समय तक साथ भी रहीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. नतीजा यह हुआ कि तलाक के बाद अब इन स्टार्स की राहें जुदा हो चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/9ef71e2697aa6a2d2bdf7dd9aa370b8ee9170.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म इंडस्ट्री में जोड़ियां बनते और टूटते समय खूब सुर्खियां बनती हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे चर्चित चेहरों के बारे में बताएंगे जिनकी शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं, यह जोड़ियां एक दशक से ज्यादा समय तक साथ भी रहीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. नतीजा यह हुआ कि तलाक के बाद अब इन स्टार्स की राहें जुदा हो चुकी हैं.
2/5
![अरबाज़ खान- मलाइका अरोड़ा : इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अरबाज़ खान और मलाइका की जोड़ी शादी के पूरे 19 सालों बाद एक दूसरे से अलग हो गई थी. आपको बता दें कि अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 1998 में हुई थी और इन दोनों के रास्ते साल 2017 में जुदा हो गए थे. अरबाज़ और मलाइका का एक बेटा अरहान भी है जिनका जन्म 2002 में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/6afdcc815c6a85db783b4d553b009850f9fd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरबाज़ खान- मलाइका अरोड़ा : इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अरबाज़ खान और मलाइका की जोड़ी शादी के पूरे 19 सालों बाद एक दूसरे से अलग हो गई थी. आपको बता दें कि अरबाज़ और मलाइका की शादी साल 1998 में हुई थी और इन दोनों के रास्ते साल 2017 में जुदा हो गए थे. अरबाज़ और मलाइका का एक बेटा अरहान भी है जिनका जन्म 2002 में हुआ था.
3/5
![सैफ अली खान - अमृता सिंह : साल 1991 में सैफ अली खान से शादी करके सुर्ख़ियों में आईं अमृता अपने समय की बड़ी स्टार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ से शादी के समय अमृता की उम्र जहां 33 साल थी वहीं सैफ महज 21 साल के थे. इस शादी से सैफ-अमृता के घर सारा और इब्राहिम का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि 13 साल साथ रहने के बाद सैफ-अमृता के रास्ते भी जुदा हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/52c0164af38748698403bed800c31c644b470.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान - अमृता सिंह : साल 1991 में सैफ अली खान से शादी करके सुर्ख़ियों में आईं अमृता अपने समय की बड़ी स्टार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ से शादी के समय अमृता की उम्र जहां 33 साल थी वहीं सैफ महज 21 साल के थे. इस शादी से सैफ-अमृता के घर सारा और इब्राहिम का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि 13 साल साथ रहने के बाद सैफ-अमृता के रास्ते भी जुदा हो गए थे.
4/5
![करिश्मा कपूर - संजय कपूर : 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिज़नसमैन संजय कपूर से 29 सितंबर 2003 को शादी की थी. कहते हैं शादी के कुछ सालों बाद ही करिश्मा और संजय के बीच मनमुटाव की ख़बरें सामने आने लगी थीं जिसके चलते 2016 में इनके बीच तलाक हो गया था. इनकी शादी 13 साल टिकी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/39e255b94da80c1f00e06b520a0bed54ce1ae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर - संजय कपूर : 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिज़नसमैन संजय कपूर से 29 सितंबर 2003 को शादी की थी. कहते हैं शादी के कुछ सालों बाद ही करिश्मा और संजय के बीच मनमुटाव की ख़बरें सामने आने लगी थीं जिसके चलते 2016 में इनके बीच तलाक हो गया था. इनकी शादी 13 साल टिकी.
5/5
![ऋतिक रोशन- सुजैन खान : साल 2000 में शादी करके सुर्ख़ियों में आए ऋतिक रोशन और सुजैन का नाम एक समय इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में शुमार था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक के कथित अफेयर्स और आपसी मनमुटाव के चलते 14 सालों बाद 2015 में इन दोनों ने तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/8e516265ead287ea9ad75e75cf5fdc9d40aa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन- सुजैन खान : साल 2000 में शादी करके सुर्ख़ियों में आए ऋतिक रोशन और सुजैन का नाम एक समय इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में शुमार था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक के कथित अफेयर्स और आपसी मनमुटाव के चलते 14 सालों बाद 2015 में इन दोनों ने तलाक ले लिया था.
Published at : 11 Nov 2021 09:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion